धर्मशाला में सबसे ज्यादा106मिमी बारिश

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 28 अगस्त 2016, 8:24 PM (IST)

शिमला। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में रविवार को 106 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो कि हिमाचल प्रदेश में मौसम की अब तक की सबसे ज्यादा बारिश है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में कुल मानसून अब तक 17 प्रतिशत कम रहा है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया,राज्य में शनिवार से कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है, जबकि कांगडा और मंडी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है।


मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि राज्य में न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं आया है, लेकिन अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि धर्मशाला, पालमपुर, मनाली, चंबा और डलहौजी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में बारिश हुई है, जिससे तापमान में गिरावट आ गई है।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में कुल मानसून औसत से कम रहा है। राज्य में कुछ स्थानों पर एक सितंबर तक बारिश होने की संभावना है। 80 मिलीमीटर बारिश के साथ जोगिंदरनगर शहर राज्य में सबसे ज्यादा बारिश के मामले में दूसरे स्थान पर रहा, जबकि कांगडा और डलहौजी में क्रमश: 43 मिलीमीटर और 24 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मनाली में केवल नौ मिलीमीटर बारिश हुई। (आईएएनएस)