आपातकाल से गुजर रहा आपातकालीन 100 नम्बर

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 27 अगस्त 2016, 4:26 PM (IST)

चूरू। आपातकालीन डायल नम्बर 100 किसी भी आपात स्थिति से लोगों को निकालने का काम बखूबी कर रहा है। लेकिन, कुछ लोगों की गैर जिम्मेदाराना हरकत से इस बेहद जरूरी सेवा का काम प्रभावित हो रहा है। प्रदेश के चूरू जिले की अगर बात की जाए तो यहां पुलिस कन्ट्रोल रूम के डायल नम्बर 100 पर 95 फीसदी कॉल फॉल्स आते हैं। कुछ लोग तो जानबूझ कर परेशान करने वाली हरकत करते हैं। इसका खामियाजा जरूररतमन्द को उठाना पड़ता है। आगे पढ़ें यह तकनीकी खामी बनी मुसीबत. ..

रियल्टी चैके में सामने आया चौंकाने वाला सच

चूरू जिला कन्ट्रोल रूम में 100 नम्बर पर छह घंटे के रियल्टी चैक में चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। इन छह घंटो में इस नम्बर पर आए 95 प्रतिशत कॉल या तो फॉल्स पाए गए या रॉन्ग नम्बर कहकर डिस्कनेक्ट कर दिए गए। आगे पढ़ें यह तकनीकी खामी बनी मुसीबत. ..

तकनीकी खामी बनी मुसीबत

अगर मोबाइल फोन से बेसिक फोन पर कॉल की जाए तो जब तक मोबाइल यूजर कॉल डिस्कनेक्ट नहीं करता तब तक बेसिक फोन एंगेज ही आएगा। रियल्टी चैक के दौरान कुछ लोग तो ऐसे निकले जिन्होंने मोबाइल फोन से 100 नम्बर पर डायल किया और डिस्कनेक्ट किए बिना फोन रख दिया। ऐसे में 100 नम्बर पर बैठा ऑपरेटर चाह कर भी फोन डिस्कनेक्ट नहीं कर सका।

लोगों को होती है परेशानी

100 नम्बरों को कॉल किया जाए पहली घंटी कंट्रोल रूम में बजती है। इसके बाद कन्ट्रोल रूम संबंधित पुलिस थाने और जरूरत पड़ी तो संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक को सूचना देता है। जरूरतमन्दों के लिए 100 नम्बर नि:शुल्क आपातकालीन योजना वरदान की तरह है लेकिन, कुछ गैरजिम्मेदार लोगों की वजह से जरूरतमंदों को परेशानी होती है।

एसपी बोले- करेंगे कार्रवाई

इस पूरे मामले को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने कहा कि जो लोग जानबूझ कर परेशान करने की नीयत से जो 100 नम्बर पर डायल करते हैं, ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।