T20 में ब्रावो की नजर अश्विन की बराबरी पर

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 27 अगस्त 2016, 3:24 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज शनिवार और रविवार को अमेरिका में दो टी20 मैच की सीरीज खेलने के लिए आमने-सामने होंगे। इंडीज को उसके घर में टेस्ट सीरीज में 2-0 से रौंदने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। भारत इस साल अपनी ही धरती पर आयोजित टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में कैरेबियाई टीम से मिली हार का बदला लेना चाहेगा।

आज होने वाले मुकाबले में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की नजर भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर रहेगी। अश्विन के टी20 में 50 विकेट हैं, जबकि ब्रावो इस आंकड़े से सिर्फ एक कदम दूर हैं। अश्विन ने 43 मैच में 22.14 के औसत से 50 विकेट झटके। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/4 विकेट है। दूसरी ओर, ब्रावो 61 मैच में 27.51 के औसत की मदद से 49 विकेट चटका चुके हैं।

अब हम नजर डालते हैं टी20 क्रिकेट के 10 सफलतम गेंदबाजों पर :-

शाहिद आफरीदी (पाकिस्तान)

मैच : 98
विकेट : 97
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 11/4 विकेट
औसत : 24.35
इकोनोमी : 6.61

सईद अजमल (पाकिस्तान)

मैच : 64
विकेट : 85
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 19/4 विकेट
औसत : 17.83
इकोनोमी : 6.36

उमर गुल (पाकिस्तान)

मैच : 60
विकेट : 85
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 6/5 विकेट
औसत : 16.97
इकोनोमी : 7.19


लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)

मैच : 62
विकेट : 78
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 31/5 विकेट
औसत : 20.28
इकोनोमी : 7.26

अजंथा मेंडिस (श्रीलंका)

मैच : 39
विकेट : 66
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 8/6 विकेट
औसत : 14.42
इकोनोमी : 6.45

स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)

मैच : 56
विकेट : 65
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 24/4 विकेट
औसत : 22.93
इकोनोमी : 7.62

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)

मैच : 54
विकेट : 65
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 15/4 विकेट
औसत : 20.33
इकोनोमी : 6.75

नाथन मैकुलम (न्यूजीलैंड)

मैच : 63
विकेट : 58
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 16/4 विकेट
औसत : 22.03
इकोनोमी : 6.82

डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका)

मैच : 42
विकेट : 58

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 9/4 विकेट
औसत : 17.39
इकोनोमी : 6.71


नुवान कुलशेखरा (श्रीलंका)

मैच : 50
विकेट : 56
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 32/4 विकेट
औसत : 22.85
इकोनोमी : 7.26