कनाडा भेजने का झांसा देकर 20 लाख ठगे

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 26 अगस्त 2016, 10:48 PM (IST)

कपूरथला । कनाडा भेजने का झांसा देकर एक युवक को 20 लाख रुपए की ठगी का शिकार बनाने के मामले में थाना सिटी कपूरथला की पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल मामले में नामजद किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार पीडि़त अजीत सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी गांव रायपुर पीरबख्शवाला ने एसएसपी कपूरथला जिदर सिंह को दी शिकायत में कहा कि उसने अपने बेटे को कनाडा भेजने के लिए अमरीक सिंह पुत्र मंहगा सिंह निवासी गांव बगड़ीया भुलत्थ कपूरथला से संपर्क किया था। अमरीक ने उसके बेटे रजवंत सिंह को कनाडा भेजने के लिए 20 लाख रुपए मांगे और वादा किया कि यदि उसका बेटा कनाडा न पहुंच पाया तो उसे ब्याज सहित पूरी रकम वापस करेगा। इस पर उसने 20 लाख रुपए अमरीक को दे दिए। इसके बावजूद भी अमरीक ने उसके लडक़े को कनाडा नहीं भेजा। उसने रकम वापस मांगी तो 12 अप्रैल, 2013 को उसके पक्ष में एक हल्फिया बयान मजिस्ट्रेट से तस्दीक करवा कर दिया। इस पर उसने 20 लाख रुपए जल्द वापस करने की बात मानी तथा ब्याज सहित 30 अप्रैल 2013 तक पूरी रकम देने का वादा किया। इसके बावजूद अमरीक ने उसके रुपए नहीं लौटाए ।