कोहली-रहाणे की जोड़ी 7वें नंबर पर, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 25 अगस्त 2016, 4:52 PM (IST)

नई दिल्ली। विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को इस समय टेस्ट में क्रमश: भारत का नंबर एक और दो बल्लेबाज माना जाता है। कोहली टेस्ट टीम के कप्तान और रहाणे उपकप्तान हैं। मध्यम क्रम की जान माने जाने वाले दोनों बल्लेबाज जब एक साथ क्रीज पर होते हैं, तो अधिकतर मौकों पर इनके बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिलती है।

कोहली-रहाणे ने अब तक टेस्ट की 16 पारियों में चौथे विकेट के लिए 51.18 के औसत से 819 रन की साझेदारी की है, जो भारत की ओर से सातवें नंबर पर है। इनकी सबसे बड़ी साझेदारी 262 रन की है और दो शतकीय व चार अर्धशतकीय साझेदारियां खाते में हैं।

आईए अब देखें भारत की ओर से टेस्ट में चौथे विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले 9 और जोड़ीदारों को :-

सौरव गांगुली-सचिन तेंदुलकर

पारियां : 44
रन : 2695
औसत : 64.16
टॉप साझेदारी : 281 रन
अर्धशतकीय साझेदारियां : 11
शतकीय साझेदारियां : 7


वीवीएस लक्ष्मण-सचिन तेंदुलकर

पारियां : 36
रन : 1753
औसत : 50.08
टॉप साझेदारी : 353 रन
अर्धशतकीय साझेदारियां : 10
शतकीय साझेदारियां : 4


राहुल द्रविड़-सौरव गांगुली

पारियां : 39
रन : 1557
औसत : 43.25
टॉप साझेदारी : 145 रन
अर्धशतकीय साझेदारियां : 5
शतकीय साझेदारियां : 5


मोहम्मद अजहरुद्दीन-सचिन तेंदुलकर

पारियां : 22
रन : 1296
औसत : 61.71
टॉप साझेदारी : 221 रन
अर्धशतकीय साझेदारियां : 2
शतकीय साझेदारियां : 6


मोहम्मद अजहरुद्दीन-दिलीप वेंगसरकर

पारियां : 21
रन : 911
औसत : 43.38
टॉप साझेदारी : 144 रन
अर्धशतकीय साझेदारियां : 7
शतकीय साझेदारियां : 2


राहुल द्रविड़-वीवीएस लक्ष्मण

पारियां : 25
रन : 877
औसत : 36.54
टॉप साझेदारी : 140 रन
अर्धशतकीय साझेदारियां : 1
शतकीय साझेदारियां : 3


दिलीप वेंगसरकर-गुंडप्पा विश्वनाथ

पारियां : 8
रन : 707
औसत : 88.37
टॉप साझेदारी : 166 रन
अर्धशतकीय साझेदारियां : 2
शतकीय साझेदारियां : 4


राहुल द्रविड़-सचिन तेंदुलकर

पारियां : 15
रन : 664
औसत : 47.42
टॉप साझेदारी : 87 रन
अर्धशतकीय साझेदारियां : 5
शतकीय साझेदारियां : 0


गौतम गंभीर-वीवीएस लक्ष्मण

पारियां : 6
रन : 529
औसत : 88.16
टॉप साझेदारी : 278 रन
अर्धशतकीय साझेदारियां : 1
शतकीय साझेदारियां : 2