शमी इस मामले में हैं तीसरे स्थान पर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 24 अगस्त 2016, 5:08 PM (IST)

नई दिल्ली। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले साल ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की मेजबानी में आयोजित वनडे विश्व कप में भारतीय टीम के हीरो रहे थे। तीन सितंबर को 26 साल के होने जा रहे शमी 17 विकेट के साथ विश्व कप में संयुक्त रूप से तीसरे सफलतम गेंदबाज थे।

हालांकि विश्व कप के दौरान ही वे चोटिल हो गए थे। शमी ने चोट से उबरने के बाद हाल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई चार मैच की टेस्ट सीरीज में वापसी की है। वे फिर से लय में नजर आए। शमी को तीन टेस्ट में सात विकेट मिले। शमी ने 6 नवंबर 2013 से कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हुए टेस्ट से डेब्यू किया था।

इस टेस्ट में शमी ने नौ विकेट (47/5, 71/4) झटके थे। भारत ने मुकाबला तीन दिन के अंदर ही पारी और 51 रन से जीत लिया। शमी भारत की ओर से पहले टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में तीसरे नंबर के गेंदबाज हैं।

आईए अब देखें पहले टेस्ट में सबसे बढ़िया प्रदर्शन करने वाले 9 और भारतीय गेंदबाजों को :-

नरेंद्र हिरवानी (दाएं हाथ के लेग स्पिनर)

टेस्ट कब से शुरू : 11 जनवरी 1988
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
प्रदर्शन : 136/16 विकेट
नतीजा : भारत 255 रन से जीता

रविचंद्रन अश्विन (दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर)

टेस्ट कब से शुरू : 6 नवंबर 2011
कहां : दिल्ली
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
प्रदर्शन : 128/9 विकेट
नतीजा : भारत 5 विकेट से जीता

दिलीप दोषी (बाएं हाथ के स्पिनर)

टेस्ट कब से शुरू : 11 सितंबर 1979
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
प्रदर्शन : 167/8 विकेट
नतीजा : ड्रा


सैय्यद आबिद अली (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

टेस्ट कब से शुरू : 23 दिसंबर 1967
कहां : एडिलेड ओवल
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
प्रदर्शन : 116/7 विकेट
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 146 रन से जीता


वमन कुमार (दाएं हाथ के लेग स्पिनर)

टेस्ट कब से शुरू : 8 फरवरी 1961
कहां : दिल्ली
विरुद्ध : पाकिस्तान
प्रदर्शन : 132/7 विकेट
नतीजा : ड्रा


अमित मिश्रा (दाएं हाथ के लेग स्पिनर)

टेस्ट कब से शुरू : 17 अक्टूबर 2008
कहां : चंडीगढ़
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
प्रदर्शन : 106/7 विकेट
नतीजा : भारत 320 रन से जीता


मुनाफ पटेल (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

टेस्ट कब से शुरू : 9 मार्च 2006
कहां : चंडीगढ़
विरुद्ध : इंग्लैंड
प्रदर्शन : 97/7 विकेट
नतीजा : भारत 9 विकेट से जीता


शिवलाल यादव (दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर)

टेस्ट कब से शुरू : 19 सितंबर 1979
कहां : बेंगलुरू
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
प्रदर्शन : 81/7 विकेट
नतीजा : ड्रा

प्रवीण कुमार (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

टेस्ट कब से शुरू : 20 जून 2011
कहां : जमैका
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
प्रदर्शन : 80/6 विकेट
नतीजा : भारत 63 रन से जीता