चूरू जिले में शांतिपूर्ण रहा मतदान, मतगणना शुरू

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 24 अगस्त 2016, 4:31 PM (IST)

चूरू। जिले के 9 सरकारी कॉलेजों में मतदान शांतिपूर्ण रहा। दोपहर बाद मतगणना शुरू हो गई। जिले के सबसे बड़े राजकीय लोहिया महाविद्यालय के छात्र मतदाताओं ने छात्रसंघ के लिए सभी 4 पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव के लिए मतदान किया। 6 हजार 165 छात्र मतदाताओं वाले इस महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी से सुनील मेघवाल और एनएसयूआई से रवीन्द्र बिंदा के बीच सीधा मुकाबला है।

यहां अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में 6 प्रत्याशी डटे हुए हैं। इधर रतनगढ़ के राजकीय गल्र्स कॉलेज में एबीवीपी और निर्दलीय के बीच सीधा मुकाबला है, जबकि एनएसयूआई पैनल का कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं है, क्योंकि सभी एनएसयूआई उम्मीदवारों के हस्ताक्षर न करने के कारण नामांकन रद्द हो गए थे। मतदान केन्द्रों पर पुलिस के पुख्ता इंतजामात देखे गए। पुलिस जाब्ते सहित आरएसी के जवानों को भी तैनात किया गया। मतदान के लिए 15 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। मतदान सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक हुआ। दो बजे मतगणना शुरू कर दी गई। इसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।