एक साल में बढ गई PM मोदी की संपत्ति

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 24 अगस्त 2016, 08:13 AM (IST)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास करीब एक करोड़ 73 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है। पीएमओ की वेबसाइट पर किए गए खुलासे के अनुसार पीएम मोदी के पास चल संपत्ति के रूप में 73 लाख 36 हजार 996 रुपये की संपत्ति है, जबकि अचल संपत्ति के रूप में गांधी नगर में एक मकान है, जिसकी मौजूदा कीमत एक करोड़ है।

पीएम के पास नकदी के रूप में 89 हजार 700 रुपये हैं। संपत्ति में पिछले साल की तुलना में 32 लाख की बढ़ोतरी हुई है। संपत्ति में बढ़ोतरी का ज्यादा हिस्सा बचत योजनाओं की वजह से है।

पीएम का बैंक बैलेंस दो लाख 9 हजार 296 रुपये का है। एफडी व अन्य बचत योजनाओं के तहत बैंक में जमा रकम 51 लाख 27 हजार 428 रुपये है। एनएसएस में तीन लाख 28 हजार 106 रुपये, जीवन बीमा पॉलिसी के तहत एक लाख 99 हजार निवेश किया है। सोने की चार अंगूठी हैं, कीमत एक लाख 27 हजार 645 है।