13वीं से पहले घर लौटा ‘मृत’ पति, खुल गई पत्नी की बेवफाई की पोल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 23 अगस्त 2016, 09:12 AM (IST)

बस्ती। यूपी के बलरामपुर जिले में एक ऐेसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाओगे। जिले के बरईपुर गांव में एक युवक मौत के 13 दिन बाद जिंदा वापस लौट आया, जिसे देखकर हर किसी के होश उड गए। इतना ही नहीं, इसके बाद पत्नी की भी पोल खुल गई। क्योंकि, महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने दिव्यांग पति राम प्रसाद की हत्या के इरादे से उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। उसकी मौत के बाद 13वीं का कार्यक्रम चल रहा था, तभी महिला का पति घर आ गया, जिसे देखकर पत्नी बुरी तरह फंस गई।

इस मामले में युवक के भाई ने आरोपी भाभी और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक पिछले 13 अगस्त को बरईपुर की रीना अपने बीमार और दिव्यांग पति राम प्रसाद को इलाज के बहाने गोरखपुर ट्रेन से लेकर गई थी। रीना का प्रेमी बड़े लाल भी उसके साथ मौजूद था। पुलिस ने बताया कि जब ट्रेन गोरखुपर के नकहा रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची। तभी दोनों ने राम प्रसाद का हाथ-पांव रस्सी से बांध दिया और मुंह में कपड़ा ठूस कर उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया। अगले दिन रीना गांव लौट कर आई और घरवालों को बताया कि राम प्रसाद की मौत हो गई है। उसकी लाश को नदी में विसर्जित कर दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, कुछ दिन बीतने के बाद जब राम प्रसाद के परिवार वाले उसकी 13वीं की तैयारी में जुटे थे। उसी दौरान गांव के प्रधान के पास फोन आया कि राम प्रसाद घायल है और उसका इलाज गोरखपुर के अस्पताल में चल रहा है। ग्रामीणों के साथ उसके परिवार वाले गोरखपुर गए। इसके बाद राम प्रसाद ने पत्नी द्वारा रची गई साजिश का पर्दाफाश कर दिया। रीना की इस करतूत से बेहद नाराज ग्रामीण शनिवार को इकट्ठा होकर कोतवाली पहुंचे और रीना को सजा दिलाने की मांग करने लगे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।