‘सिल्वर गर्ल’का हैदराबाद में भव्य स्वागत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 22 अगस्त 2016, 10:59 AM (IST)

हैदराबाद। रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर देश लौटी पीवी सिंधु का सोमवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उनके पिता पी वी रमन्ना, मां विजया और कोच पुलेला गोपीचंद के साथ कई लोग मौजूद थे। उन्हें एक जुलूस के साथ गाचीबावली स्टेडियम तक खुली बस में ले जाया गया।



इस दौरान हैदराबाद में चहूं ओर सिंधु-सिंधु की गूंज सुनाई दी। जिस बस में सिंधु का विजय जुलूस निकाला गया, उसे मुंबई से हैदराबाद लाया गया है। तेलंगाना सरकार ने मुंबई की बीईएसटी से खुली बस की मांग की थी, जिसके बाद डबल डेकर बस दी गई। इसके साथ स्टाफ को भी भेजा गया है।

जुलूस के बाद पीवी सिंधु सीधे गछिबोवली स्टेडियम पहुंची जहां पर तेलंगाना सरकार ने उनके सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया है। सिधु के सम्मान समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी तैयारी की गई है।

आपको बता दें कि ओलिंपिक में सिंधु 92 साल में सिल्वर जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाडी हैं। सिल्वर गर्ल के लिए तेलंगाना सरकार ने सिंधु को पांच करोड़ रुपए देने का एलान किया है।

वहीं, पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी के पास 1000 वर्ग गज का प्लॉट देने की बात भी चल रही है। 21 साल की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने शुक्रवार रात को इतिहास रच दिया था।