UP: हमीरपुर जिले के दर्जनों गांव बने टापू

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 20 अगस्त 2016, 8:56 PM (IST)

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में चार दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण क्षेत्र में सैकडों कच्चे मकान धराशायी हो गए। क्षेत्र के गांव कम्हरिया, मांचा, मदारपुर, परछा, सिजनौडा, उरदना व पढोरी सहित कई गांवों में बाढ जैसे हालात हो गए हैं। गांव कम्हरिया स्थित बांध में लबालब पानी भर जाने से आस-पास के गांवों में खतरा मंडरा रहा है। कम्हरिया सिलौली मांचा खडेही लोधन, मझगवां, असुई गावों में रातों को मुनादी पीट कर जगाया जा रहा है।


सडक से पांच मीटर ऊपर पानी...
लोग अपने घरों में रातें जागकर काट रहे हैं तथा बांधों के आस-पास ग्रामवासी खुद सुरक्षा दे रहे हैं। मौदहा से कम्हरिया बिंवार मार्ग बंद हो चुका है। मौदहा का गांव परछा टापू में तब्दील हो गया है। गांव जाने के दोनों रास्तों में चंद्रावल नदी ने अपना कहर बरपा दिया है, जिससे सडक से लगभग पांच मीटर ऊपर पानी बह रहा है। पढोरी कपसा और सिसोलर मार्ग भी पूरी तरह बारिश के चलते बंद है, जिससे इन सभी गावों का कस्बा से संपर्क टूट चुका है। ग्राम इचैली, नायकपुरवा में शुक्रवार रात मौदहा के एसडीएम ने ग्रामीणों की मदद से नाव डालकर घर में फंसे लोगों को बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।


वहीं इचैली के इंटर कॉलेज जलाशय में तब्दील हो गया, जिससे ऑफिस के दस्तावेज भी नष्ट हो गए। एक बाइक सवार अपनी पत्नी के साथ श्याम नाले से गुजर रहा था। बहाव की चपेट में आने से उसकी मोटरबाइक अनियंत्रित हो गई। उसने अपनी जान बचाते हुए बाइक को छोड दिया, जिससे मोटरबाइक बह गई।
(आईएएनएस/आईपीएन)