जालंधर: पंजाब नेशनल बैंक के गार्ड से गोलियां चलने की घटना, एक घायल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 06 मई 2025, 3:04 PM (IST)

जालंधर। शहर में लक्ष्मी सिनेमा के पास ओल्ड रेलवे रोड पर पंजाब नेशनल बैंक के सिक्योरिटी गार्ड के हाथ से अचानक राइफल गिरने से दो गोलियां चल गईं, जिससे मौके पर मौजूद कुछ लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही नार्थ के एसीपी भाटिया ने घटना स्थल पर पहुंचकर बैंक के मैनेजर से पूछताछ की।

एसीपी भाटिया के अनुसार, बैंक से रोजाना करंसी लोड की जाती है, और इस घटना के समय एक गाड़ी में करंसी लोड की जा रही थी। जब सिक्योरिटी गार्ड सुखविंदर सिंह कैश लोडर के साथ राइफल की चेकिंग कर रहा था, तब अचानक उसकी हाथ से राइफल गिर गई और 12 बोर की राइफल से दो गोलियां चल गईं। एक गोली से कैश लोडर वरुण की टांग में छर्रा लग गया। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, और अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

सुखविंदर सिंह, जो कि आर्मी से रिटायर्ड हैं, पिछले 15 सालों से इस बैंक में काम कर रहे हैं। पुलिस ने उनकी दस्तावेजों की जांच की, और पता चला कि वे हथियार चलाने में प्रशिक्षित हैं। फिर भी राइफल के गिरने से यह हादसा हुआ।

सीसीटीवी फुटेज में इस घटना को कैद किया गया है, जिसमें सिक्योरिटी गार्ड के हाथ से राइफल गिरते हुए और दो गोलियां चलती हुई दिखाई दे रही हैं। इस घटना में गोलियों के छर्रे से कुछ लोग घायल हो गए, लेकिन कोई जान-माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे