मड़िहान पुलिस ने 310 बोतल अंग्रेजी अवैध शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 04 मई 2025, 8:13 PM (IST)

मिर्जापुर। मड़िहान पुलिस व एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने होण्डा सिटी कार में छिपाकर अवैध रूप से ले जा रहे अलग-अलग ब्राण्ड की 310 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 02 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को किया गिरफ्तार।
आज थाना मड़िहान क्षेत्र के ग्राम गोपलपुर नहर पुलिया के पास से संदिग्ध होण्डा सिटी कार सवार 02 शराब तस्कर को मौके से बरामद वाहन होण्डा सिटी कार की तलाशी ली गयी तो वाहन की डिग्गी में लदी कुल 310 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया।
पुलिस ने दोनो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल दिया। वहीं शराब तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे अंग्रेजी शराब को हरियाणा से कम दाम में खरीद कर बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बेच देते है। जब हम लोग हरियाणा से शराब लेकर चलते है तो हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रेदश में फर्जी नम्बर प्लेट तथा बिहार में प्रवेश करने पर वास्तविक नम्बर प्लेट का इस्तेमाल करते है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे