भारत-इंडीज के बीच अंतिम टेस्ट आज से

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 18 अगस्त 2016, 11:11 AM (IST)

पोर्ट ऑफ स्पेन। तीसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करते हुए श्रृंखला अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच को भी अपने नाम कर टेस्ट में नंबर-1 स्थान कायम रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमें गुरुवार को चौथे और अंतिम टेस्ट में पोर्ट ऑफ स्पेन में आमने-सामने होंगी। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।


श्रीलंका के हाथों गुरुवार को श्रृंखला 0-3 से गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे पायदान पर खिसक गई, जिसका फायदा भारत को मिला। भारत को अगर अपना शीर्ष स्थान कायम रखना है तो उसे इस मैच में जीत हासिल करनी होगी। भारत 112 रैंकिंग अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि पाकिस्तान उससे सिर्फ एक अंक के अंतर के साथ दूसरे पायदान पर है।

भारतीय टीम ने तीनों मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की है और कोच अनिल कुंबले इसमें बदलाव नहीं करना चाहेंगे। अंगूठे में लगी चोट के बाद मुरली विजय स्वस्थ हो गए हैं। ऐसे में शिखर धवन को बाहर बैठना पड़ सकता है। धवन ने पहले मैच में ही 84 रन बनाए थे। इसके अलावा वे अपने बल्ले से खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं।


लोकेश राहुल अच्छी फॉर्म में हैं और अब तक एक शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं। कोहली भी शिखर के बजाय राहुल के साथ जाना पसंद करेंगे। इसके अलावा बल्लेबाजी क्रम तीसरे टेस्ट मैच की तरह ही रहने की उम्मीद है। गेंदबाजी में ईशांत शर्मा और मोहम्मद समी को आराम दिया जा सकता है। इन दोनों की जगह उमेश यादव और मुंबई के शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है।

दूसरी तरफ, मेजबान टीम वरिष्ठ बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स और डेरेन ब्रावो को टीम की जिम्मेदारी लेनी होगी और बड़ा स्कोर करना होगा। इन दोनों के अलावा टीम के युवा खिलाडिय़ों पर भी रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी में कप्तान जेसन होल्डर पर टीम की जिम्मेदारी होगी। होल्डर के अलावा कार्लोस ब्रेथवेट, शेनन गेब्रियाल, मिगुएल कमिंस और लेग स्पिनर देवेंद्र बीशू से टीम को काफी उम्मीदें होंगी।

वेस्टइंडीज पर हावी रहना चाहेगा भारत : रहाणे


पोर्ट ऑफ स्पेन। भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि उनकी टीम की कोशिश वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट मैच में मेजबानों पर हावी होने की रहेगी। रहाणे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ड्रेसिंग रूम में माहौल शानदार है। हमारा लक्ष्य अक्रामक क्रिकेट खेलना और वेस्टइंडीज पर हावी होना है। हमारे लिए अच्छी क्रिकेट खेलना और श्रृंखला जीत के साथ खत्म करना बेहद जरूरी है। 3-0 से जीत हमारे लिए बेहतरीन होगी। हमारा लक्ष्य लंबे समय तक टेस्ट में नंबर एक टीम बने रहना है। लेकिन, सबसे महत्वपूर्ण बात वर्तमान में जीना है।

रहाणे ने कहा कि जैसा की विराट कोहली ने पहले कहा था, हम मैदान पर अपने आपको व्यक्त करना चाहते हैं। इसका मतलब हम यहां भी हावी होना चाहते हैं जैसा कि हमने पहले तीन टेस्ट में किया। हम श्रृंखला के हर दिन हावी रहे हैं और अभी तक हर टेस्ट में भी हम हावी रहे हैं। रहाणे ने अपनी टीम के गेंदबाजों पर भरोसा जताया। रहाणे ने कहा कि हम मानते हैं कि वेस्टइंडीज घर में काफी खतरनाक टीम है। हमने अभी तक शानदार क्रिकेट खेली है और अपने आपमें सुधार किया है। उन्होंने कहा कि हमारी गेंदबाजी श्रीलंका दौरे पर और भारत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार थी।

(IANS)