जरूरतमंद और पात्र व्यक्तियों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 17 अगस्त 2016, 8:41 PM (IST)

जयपुर । केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का आम जन को समय पर लाभ मिले इसके लिए अधिकारी योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि आम आदमी इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठा सके। राठौड़ बुधवार को यहां जिला कलक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे । उन्होनें कहा कि अधिकारी सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं का जरुरतमंद व पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के लिये पूरे मनोयोग से सार्थक प्रयास करें तथा इसमे किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरते । उन्होनें निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को विभिन्न गतिविधियों का कौशल विकास प्रशिक्षण देने के लिए पंचायत समितिवार प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के लिये कार्य योजना बनाएं ताकि युवा अपनी रूचि के अनुरूप गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार एवं स्वरोजगार के लिये सक्षम बन सके।
केन्द्रीय राज्यमंत्री ने सड़क निर्माण, पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा, महात्मा गांधी नरेगा योजना, कृषि, विद्युत उज्ज्वला योजना, अमृत योजना, स्वयंसहायता समूह, सांसद आदर्श ग्राम योजना, स्मार्ट सिटी योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान सहित अन्य विकास योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली एवं प्रगति की समीक्षा की। बैठक में विधानसभा के उपाध्यक्ष शराव राजेन्द्र सिंह ने जल ग्रहण के कार्य, सिंगल फेस पेयजल योजनाओं के सुचारू संचालन व नये हैण्डपम्पों की स्वीकृति, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्य समय पर स्वीकृत कराने के हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि ऎसे कार्यो को समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाये ताकि ग्रामीणों को इनका समुचित लाभ मिल सके। बैठक में जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि अधिकारी जन उपयोगी योजनाओं को जन साधारण तक पहुंचाने के लिये अपनी जिम्मेदारी का गंभीरता से निर्वहन करें। बैठक में जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे विभागीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर आमजन को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिये सार्थक प्रयास करें।