मोहेनजो दारो पर टिका ‘काबिल’ का भविष्य

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 14 अगस्त 2016, 5:46 PM (IST)

इस सप्ताह प्रदर्शित ऋतिक रोशन की फिल्म ‘मोहेनजो दारो’ को फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित सफलता नहीं मिली है। लेकिन ऋतिक और आशुतोष गोवारिकर अपनी इस फिल्म की शुरूआत से संतुष्ट हैं।


दर्शक के नाते कहना चाहेंगे कि यह फिल्म धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड मजबूत करेगी, इसमें कोई शक नहीं है। यह उसी तरह है जैसे पिछली दीपावली पर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के साथ हुआ था।


दर्शक के नाते कहना चाहेंगे कि यह फिल्म धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड मजबूत करेगी, इसमें कोई शक नहीं है। यह उसी तरह है जैसे पिछली दीपावली पर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के साथ हुआ था।


शो-दर-शो मोहेनजो दारो को दर्शकों का प्रतिसाद मिलता जा रहा है। धीरे-धीरे इस फिल्म के प्रति दर्शकों का रूझान बढता जा रहा है। यह इसकी सफलता का संकेत है। इस फिल्म की सफलता ऋतिक के लिए अहम् है।


उनकी अगली फिल्म ‘काबिल’ इस पर निर्भर हो गई है। अभी वे अक्षय कुमार के साथ टकराव में हैं, वहीं ‘काबिल’ के वक्त उन्हें ‘रईस’ उर्फ शाहरुख खान से मुकाबला करना होगा। हालांकि वर्तमान समय में शाहरुख खान का करियर डूबते जहाज की तरह है। उनकी पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर असफलता का स्वाद चखा है।


वे पिछले दो वर्ष से अपनी फिल्म के को प्रदर्शित करने की बाट जोह रहे हैं लेकिन असफलता की आशंका में वे उसे उन दिनों में प्रदर्शित करना चाहते हैं, जब दर्शक पूरी तरह से फ्री होता है अर्थात् छुट्टियों का माहौल हो, जैसा कि इस सप्ताह 13 अगस्त से लेकर 21 अगस्त तक है।


26 जनवरी का सप्ताह भी लम्बा वीकेंड वाला है, इसलिए शाहरुख अपनी फिल्म को प्रदर्शित करना चाहते हैं। लेकिन इस दिन ऋतिक रोशन अभिनीत और राकेश रोशन निर्मित ‘काबिल’ का प्रदर्शन पहले से ही तय है। राकेश रोशन ने शाहरुख खान के मिलने पर स्पष्ट कर दिया था कि वे अपनी फिल्म की प्रदर्शन तिथि में कोई फेरबदल नहीं करेंगे।


अब कहा जा रहा है कि राकेश रोशन और ऋतिक दोनों ही ‘मोहेनजो दारो’ पर नजर रख रहे हैं। यदि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त करती है तो वे दूसरे टकराव को झेलने के लिए मजबूत इरादों के साथ बॉक्स ऑफिस पर उतरेंगे। ‘काबिल’ और ‘रईस’ के टकराव को लेकर उन्हें चिन्तित नहीं होना चाहिए। इन दोनों सितारों को देखने वाला दर्शक वर्ग अलग-अलग है। दोनों की फिल्में अलग जोनर की हैं। ऐसे में दर्शक दोनों ही फिल्मों को सफल बना सकते हैं।