सबलाना में बढ़ रहे हैं उल्टी-दस्त के मरीज

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 14 अगस्त 2016, 12:40 PM (IST)

डूंगरपुर। सवगढ़ ग्राम पंचायत के सबलाना में उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार को बालक की मौत के बाद से चिकित्सा टीम गांव में घर-घर सर्वे कर रही है। शनिवार को 16 और नए मरीज सामने आए। इसके साथ ही उल्टी-दस्त पीडि़तों का आंकड़ा 38 तक पहुंच गया है। रविवार को कुछ मरीजों को जिला अस्पताल ले जाया गया है।

सर्दी जुकाम, बुखार सहित अन्य मौसमी बीमारियों के भी करीब 100 से अधिक लोगों की जांच कर दवाइयां दी गईं। शनिवार को कलक्टर सुरेंद्र कुमार सोलंकी सबलाना पहुंचे तथा हालात की जानकारी लेकर सरपंच को गांव में साफ-सफाई कराने के निदेश दिए। इसके अलावा लोगों को खाने-पीने में स्वच्छता का ध्यान रखने के लिए कहा।

सरपंच उर्मिला अहारी ने बताया कि चिकित्सा टीम ने शनिवार को घर-घर जाकर सर्वे की। मुख्य चौराहे पर लगाए गए शिविर में मरीजों का उपचार किया। ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामीणों के लिए टैंकर से पेयजल की व्यवस्था की गई।