घायल बुजुर्ग को फेंकने वाला यूं पकडा

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 अगस्त 2016, 9:01 PM (IST)

नई दिल्ली। हरिनगर इलाके में बीते बुधवार स़डक पर त़डप-त़डपकर हुई युवक की मौत से ठीक एक दिन पहले मंदिर मार्ग इलाके में भी 58 वर्षीय अमृतलाल की सडक पर तडप कर जान चली गई थी। पुलिस के अनुसार अमृत लाल काली बाडी मार्ग की झुग्गियों में रहता था। वह आइसक्रीम की रेहडी लगाता था। बीते 9 अगस्त की रात वह रेह़डी कंपनी में जमा कराने के बाद पैदल घर लौट रहा था। इस दौरान जब वह गोल मार्केट से काली बाडी मार्ग के लिए मुडा तो गोल डाकखाने की तरफ से आई तेज रफ्तार टोयोटा कार ने उसे टक्कर मार दी। तेज रफ्तार के चलते चालक लगभग 50 मीटर तक उसे कार के नीचे घसीटता हुआ ले गया।


अमृत का परिचित सुशील कुछ अन्य लोगों के साथ कार के पीछे दौडा। आगे जाकर कार चालक ने गाडी को रोक दिया। उसने कार के नीचे फंसे अमृत को बाहर निकाला। इस दौरान मौके पर भीड एकत्रित हुई तो आरोपी चालक ने अपना परिचय पहाडगंज निवासी सुरजीत के रूप में दिया। उसने घायल बुजुर्ग को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाने की बात कहकर उसे गाडी में डाल लिया, लेकिन कुछ आगे जाने पर उसने बुजुर्ग को गली में फेंक दिया। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और अमृत लाल के परिवार को दी। इसके बाद परिजन जब राम मनोहर लोहिया पहुंचे तो वहां अमृत को पहुंचाया ही नहीं गया था। इसके बाद वह लेडी हाडिंüग अस्पताल गए। वहां भी अमृत नाम से किसी घायल को नहीं लाया गया था। रात भर परिजन और पुलिस उसे तलाशले रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। सुबह पुलिस ने फोन कर अमृत के परिजनों को बताया कि उन्हें पेशवा रोड के समीप एक शव मिला है। परिवार के सदस्य जब वहां पहुंचे तो देखा कि शव अमृत का ही है। हादसे का आरोपी बुधवार सुबह लेडी हाडिंüग अस्पताल में पुहंचा। उसे देखते ही सुशील ने बताया कि हादसे को इस शख्स ने ही अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।