चूरू : राष्ट्रीय लोक अदालत में निबटाए मामले

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 अगस्त 2016, 3:27 PM (IST)

चूरू। जिला मुख्यालय पर शनिवार को वैकल्पिक विवाद निस्तारण केंद्र में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। इसमें कुल 927 प्रकरण सुनवाई के लिए रखे गए। लोक अदालत में बैंक के ऋण से संबंधित सबसे ज्यादा प्रकरण थे। इस कारण सभी बैंकों के अधिकारी भी लोक अदालत में मौजूद थे। अदालत में आपसी समझाइश से 21 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जिससे 3 लाख 81 हजार 400 रुपए की राषि ऋणियों के द्वारा अदा की गई। पिछले आठ साल से दिवानी मामले में न्यायालय के चक्कर काट रही महिला का मामला भी निबटाया गया। उसने बैंक से 68 हजार रुपए का ऋण लिया था और ब्याज भी चढ़ गया था। महिला ने बैंक के अधिकारियों व राष्ट्रीय लोक अदालत के सदस्यों के सामने अपनी व्यथा रखी। इस पर सभी ने समझाइश कर इस प्रकरण का 30 हजार रुपए में निपटारा करवाया।