कोहली ने की अपने ही अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 अगस्त 2016, 3:16 PM (IST)

नई दिल्ली। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है। भारत ने चार मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है। टीम इंडिया को पहले टेस्ट में जीत मिली थी, जबकि दूसरा टेस्ट ड्रा रहा। दोनों देशों के बीच तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है।

कोहली ने इसी दौरे के पहले टेस्ट में करिअर का दोहरा शतक लगाया था, लेकिन तीसरे टेस्ट में उनके खाते में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जिसे वे कभी याद नहीं रखना चाहेंगे। 27 वर्षीय कोहली दोनों पारियों में मिलाकर कुल 7 रन (3, 4) ही बना पाए। इसके साथ ही कोहली ने किसी टेस्ट की दोनों पारियों में मिलाकर बनाए गए अपने सबसे न्यूनतम स्कोर की बराबरी कर ली।

चेतेश्वर पुजारा की गैर मौजूदगी में कोहली को इस टेस्ट में अपनी पसंदीदा जगह चौथे नंबर (सैकंड डाउन) के बजाय तीसरे नंबर (वन डाउन) पर उतरना पड़ा। खास बात यह है कि तीसरे नंबर पर इससे पहले वर्ष 2008 में भारत की ओर से राहुल द्रविड़ ने 10 से कम रन बनाए थे।

हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ हुए उस टेस्ट में भारत वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की बेहतरीन पारियों की मदद से 387 रन का लक्ष्य हासिल करने में सफल रहा था। कोहली के अब 44 टेस्ट में 45.06 के औसत से 3245 रन हैं, जिनमें 12 शतक व इतने ही अर्धशतक शुमार हैं।

अब हम आपको बताने जा रहे हैं वे 10 टेस्ट, जिनकी दोनों पारियों में बल्लेबाजी करने पर कोहली जुटा पाए काफी कम रन :-

1

टेस्ट कब शुरू : 7 अगस्त 2014
कहां : मैनचेस्टर
विरुद्ध : इंग्लैंड
रन (पहली पारी, दूसरी पारी) : 7 (0, 7)
नतीजा : इंग्लैंड पारी और 54 रन से जीता

2

टेस्ट कब शुरू : 9 जुलाई 2014
कहां : नॉटिंघम
विरुद्ध : इंग्लैंड
रन (पहली पारी, दूसरी पारी) : 9 (1, 8)
नतीजा : ड्रा

3

टेस्ट कब शुरू : 26 दिसंबर 2011
कहां : मेलबोर्न
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
रन (पहली पारी, दूसरी पारी) : 11 (11, 0)
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 122 रन से जीता

4

टेस्ट कब शुरू : 20 जून 2011
कहां : किंगस्टन
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
रन (पहली पारी, दूसरी पारी) : 19 (4, 15)
नतीजा : भारत 63 रन से जीता

5

टेस्ट कब शुरू : 17 दिसंबर 2014
कहां : ब्रिसबेन
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
रन (पहली पारी, दूसरी पारी) : 20 (19, 1)
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट से जीता

6

टेस्ट कब शुरू : 17 जुलाई 2014
कहां : लॉड्र्स
विरुद्ध : इंग्लैंड
रन (पहली पारी, दूसरी पारी) : 25 (25, 0)
नतीजा : भारत 95 रन से जीता

7

टेस्ट कब शुरू : 23 नवंबर 2012
कहां : मुंबई
विरुद्ध : इंग्लैंड
रन (पहली पारी, दूसरी पारी) : 26 (19, 7)
नतीजा : इंग्लैंड 10 विकेट से जीता


8

टेस्ट कब शुरू : 5 दिसंबर 2012
कहां : कोलकाता
विरुद्ध : इंग्लैंड
रन (पहली पारी, दूसरी पारी) : 26 (6, 20)
नतीजा : इंग्लैंड 7 विकेट से जीता

9

टेस्ट कब शुरू : 15 अगस्त 2014
कहां : द ओवल
विरुद्ध : इंग्लैंड
रन (पहली पारी, दूसरी पारी) : 26 (6, 20)
नतीजा : इंग्लैंड पारी और 244 रन से जीता

10

टेस्ट कब शुरू : 28 जून 2011
कहां : ब्रिजटाउन
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
रन (पहली पारी, दूसरी पारी) : 27 (0, 27)
नतीजा : ड्रा