बॉक्स ऑफिस:मोहन जो दारो पर भारी पड रहा रूस्तम!

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 12 अगस्त 2016, 00:00 AM (IST)

आज सिनेमाघरों में दो बडी फिल्में रिलीज हुई है मोहनजो दारो और रूस्मत। दोनों ही फिल्में बडी है और दोनों में कडी टक्कर है लेकिन शुरूआती आंकडों में अक्षय की रूस्तम रितिक रोशन की मोहनजोदडो पर भारी पड रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रूस्तम दर्शकों की भीड खींच रही है। जबकि मोहनजोदडो में अपेक्षा के अनुसार दर्शक नहीं पहुंच रहे हैं। फिल्म रूस्तम में 60 फीसदी दर्शकों की भीड जा रही है जबकि मोहनजोदडो में 20 फीसदी दर्शकों की भीड पहुंच रही है। गौरतलब है कि रूस्मत एक बायोपिक है।

इस सप्ताह छुट्टियों की भरमार होने से बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों से कहीं ज्यादा धनवर्षा होने की आशा की जा रही है। वीकेंड जहां 4 दिन का होने जा रहा है, वहीं दूसरी ओर रक्षाबन्धन का त्यौहार आ रहा है। कमोबेश 13 अगस्त से 21 अगस्त तक पूरे आठ दिन छुट्टियों का माहौल रहेगा।

‘रूस्तम’ अक्षय कुमार की इस वर्ष की तीसरी रिलीज है। ‘एअरलिफ्ट’ और ‘हाउसफुल 3’ ने सौ करोड़ के ऊपर कलेक्शन किया और उम्मीद है कि ‘रूस्तम’ भी ऐसा ही करेगी। ‘रूस्तम’ यदि सोलो रिलीज होती तो निश्चित रूप से बहुत फायदे में रहती क्योंकि फिल्म ऐसे सप्ताह में रिलीज हो रही है जिसमें स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की अतिरिक्त छुट्टियां हैं, लेकिन इसी फिल्म के सामने ‘मोहेंजो दारो’ प्रदर्शित हो रही है। ‘मोहेंजो दारो’ एक बड़ी फिल्म है और इससे ‘रूस्तम’ का व्यवसाय प्रभावित होगा, बावजूद इस फिल्म के अच्छे व्यवसाय की पूरी संभावना है।

‘रूस्तम’ फिल्म का बजट कम है। कुल 85 करोड़ में प्रिंट व प्रचार खर्च सहित बन कर तैयार हुई इस फिल्म ने अपने विभिन्न अधिकारों के बेचान के जरिए 80 करोड की रिकवरी कर ली है। लागत के बाकी यदि यह फिल्म 80 से 85 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाती है तो निर्माताओं को मुनाफा का सौदा साबित होगी। वैसे अक्षय कुमार और नीरज पांडे को देखते हुए यह आंकड़ा फिल्म के लिए हासिल करना आसान बात है।

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत लेगी। पहले दिन का आंकड़ा 14 से 16 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है। चार दिन के वीकेंड में यह फिल्म 65 से 70 करोड़ रुपये के बीच कारोबार करने में सफल हो सकती है। उम्मीद है यह अपने पहले वीकेंड और सप्ताह में ‘मोहेंजो दारो’ को कलेक्शन के मामले में पीछे कर दे। फिल्म की कम लागत को देखते हुए इसके हिट होने की संभावना प्रबल है।

वहीं दूसरी ओर 12 अगस्त को ऋतिक रोशन की फिल्म ‘मोहेंजो दारो’ मोहनजोदड़ो सभ्यता पर आधारित है। उसी की पृष्ठभूमि में निर्देशक आशुतोष गोवारीकर ने अथक परिश्रम कर यह फिल्म तैयार की है। पिछले 22 महीने बाद ऋतिक रोशन की कोई फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है। हालांकि बॉलीवुड अक्षय कुमार की फिल्म को प्रमोट कर रहा है लेकिन दर्शकों में ऋतिक का अपना एक अलग क्रेज है, जिसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि उनके प्रशंसक उनको देखने के लिए जरूर सिनेमाघरों का रुख करेंगे।

आशुतोष गोवारिकर जब भी ऐतिहासिक फिल्म बनाते हैं, दर्शक उसे पसन्द करते हैं। उनकी पिछली दो ऐतिहासिक फिल्में—लगान और जोधा अकबर—इस बात की गवाह हैं। हालांकि उनकी एक पीरियड फिल्म ‘खेलें हम जी जान से’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से अस्वीकार कर दी गई थी। हालांकि आशुतोष की इतिहास पर अच्छी पकड है। वे घडी की सुइयों को पीछे की ओर ले जाने में सिद्धहस्त हैं।

इस फिल्म को आशुतोष ने स्वयं निर्मित किया है। उन्होंने इसके फिल्मांकन में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी है। फिल्म की आवश्यकतानुसार उन्होंने पैसा लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की बनाने का प्रयास किया है। जहां उन्होंने फिल्म की कथा के अनुसार इसके सैट्स बनवाये हैं, वहीं उन्होंने कलाकारों की वेशभूषा को भी उसी समय का रखा है।

यदि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल होती है तो उसका सबसे बडा कारण इसका बजट होगा। प्रिंट व प्रचार सहित इस फिल्म की लागत 145 करोड रुपये आई है। ऐसे हालात में इस फिल्म को अपनी लागत वसूल करने के लिए बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस 180 करोड का कारोबार करना होगा। हालांकि इस फिल्म के नाम को देखते हुए ऐसा होना मुश्किल नजर आता है। इस फिल्म की सफलता में सबसे बडा हाथ माउथ पब्लिसिटी का रहेगा, जैसा कि ‘दिलवाले’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ के समय हुआ था।

फिल्म के बजट को देखते हुए बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत करनी होगी, लेकिन ‘रूस्तम’ के सामने होने से ऐसा होना मुश्किल लग रहा है। वैसे भी जब से इन दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है, दर्शकों का रूझान रूस्तम की तरफ ज्यादा है, मोहेन जोदारो की तरफ कम ही दर्शक जा रहे हैं। ऐसे हालात में यदि फिल्म देखते हुए दर्शकों को थोडी भी बोरियत महसूस हुई या फिल्म की गति धीमी हुई, यह फिल्म आशुतोष के साथ-साथ ऋतिक रोशन के करियर को भी असफलता की उस अंधेरी गुफा की तरफ ले जाएगी, जहां से इन दोनों की वापसी होना मुश्किल होगा।

फिल्म ट्रेड ‘मोहेंजो दारो’ को लेकर संशय में है क्योंकि फिल्म का बजट बहुत ज्यादा है। इस फिल्म का ओपनिंग डे कारोबार 10 से 12 करोड रहने की उम्मीद की जा रही है और वीकेंड 40 करोड के आसपास रहने की उम्मीद है। इन दोनों फिल्मों को लेकर बॉक्स ऑफिस का जो विश्लेषण किया जा रहा है उससे तय है कि ‘रूस्तम’ बॉक्स ऑफिस पर कामयाब होगी। मोहेंन जोदारो पहले सप्ताह के कारोबार के आधार पर ‘रूस्तम’ से पीछे रह सकती है। उसके बाद इसका चलना इसकी गुणवत्ता पर निर्भर रहेगा।