धूरी में संविधान दिवस मनाया गया

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 26 नवम्बर 2024, 5:33 PM (IST)

धूरी (संगरूर)। डॉ. बीआर अंबेडकर शिक्षा जागरूकता और कल्याण मिशन रजिस्टर धूरी और सभी अंबेडकर संगठनों ने भारत रत्न डॉ. बीआर अंबेडकर जी की याद में और 26 नवंबर 1949 के संविधान दिवस को ध्यान में रखते हुए 26 नवंबर को धुरी के सब्जी मंडी मजदूर चौक में संविधान दिवस मनाया। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने तथा संविधान पर प्रकाश डालाडॉ. बीआर अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष सुरिंदर राणा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वे चौथा संविधान दिवस मना रहे हैं और बाबा साहब के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे जी के संविधान को आगे बढ़ाएंगे।
इस मौके पर दोस्त विक्की परोचा धुरी, धर्मवीर सिंह चेयरमैन परिवार फाउंडेशन पहुंचेपंजाब, जगतार सिंह, जगराज सिंह, नाथ राम जी पंजाब पुलिस पीसीआर स्टाफ, ठेकेदार लाल सिंह, दान सिंह, बलदेव सिंह अध्यक्ष मजदूर यूनियन, अमरजीत सिंह जी धुरा मजदूर यूनियन पंजाब पल्लेदार, ई रिक्शा यूनियन अध्यक्ष बलवंत सिंह, जसविंदर कौर खालसा आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे