अनशनकारी की तबीयत बिगड़ी, परिजनों को बताए बिना किया जयपुर रेफर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 अगस्त 2016, 7:02 PM (IST)

कोटा। शहर में आवारा पशुओं के जमावड़े के मामले में अब राजनीति तेज हो गई है। पिछले छह दिनों से नगर निगम के बाहर अनशन पर बैठे पीसीसी सदस्य क्रांति तिवारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद जिला प्रशासन ने परिजनों को सूचना दिए बिना ही तिवारी को जयपुर रेफर कर दिया। इसके विरोध में गुरुवार को तिवारी की पत्नी और मां सहित परिजन तिवारी को तीन घंटे में वापस कोटा लाने की मांग पर जिला कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठ गए। परिजनों का आरोप है कि क्रांति तिवारी की तबीयत बिगडऩे पर जब परिजन उनसे मिलने एमबीएस अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि अस्पताल प्रशासन ने जिला प्रशासन के दवाब में तिवारी को जयपुर रेफर कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने न तो डिस्चार्ज लेटर पर परिजनों के साइन कराए और न ही उन्हें सूचना दी। धरने पर बैठी तिवारी की मां ने बेटे को वापस लाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है। परिजनों ने तीन घंटे में क्रांति तिवारी को कोटा नहीं लाने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। पुलिस प्रशासन परिजनों से समझाइश करने में लगा हुआ है।