श्याओमी का सस्ता रेडमी 3S लांच,ये कमाल फीचर्स

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 अगस्त 2016, 4:14 PM (IST)

मुंबई। चीनी बहुराष्ट्रीय कंपनी श्याओमी ने भारत में अपने रेडमी 3एस रेंज के स्मार्टफोन की श्रृंखला लांच की, जो शुरुआत में मी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने यह उत्पाद दस हजार रुपये तक की कीमत वाले स्मार्टफोन बाजार को ध्यान में रखते हुए लांच किया है। रेडमी 3एस की कीमत 6,999 रुपये और रेडमी 3एस प्राइम फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है।

श्याओमी दुनिया भर में पिछले तीन सालों में 11 करोड़ रेडमी मोबाइल बेच चुकी है। ये मोबाइल कई फीचर्स के साथ और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी वाले होते हैं।

श्याओमी के उपाध्यक्ष ह्यूगो बर्रा ने बताया, ‘‘एक बार फिर हम भारत में दस हजार रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन उद्योग को बदल कर रख देंगे। रेडमी 3एस में बड़ी 4100 एमएएच की बैटरी लगी है जो एक बार चार्ज करने पर दो दिन चलती है। यह भारत का पहला स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 430 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है, जो अविश्वसनीय कीमत पर उपलब्ध है।’’ (IANS)