हरभजन और इरफान के नाम है यह रिकॉर्ड

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 अगस्त 2016, 5:07 PM (IST)

नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट में आज तक 42 दफा हैट्रिक (लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट) बनाई जा चुकी है। भारत की ओर से दो गेंदबाजों हरभजन सिंह और इरफान पठान ने ही यह कमाल किया है। ऑफ स्पिनर हरभजन ने 11 मार्च 2001 से कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुए टेस्ट में रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट व शेन वार्न को आउट कर हैट्रिक बनाई थी।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने यह उपलब्धि 29 जनवरी 2006 से कराची में शुरू हुए टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की। इरफान ने सलमान बट, यूनुस खान व मोहम्मद यूसुफ को शिकार बनाया।

आईए अब नजर डालें टेस्ट में पिछले पांच गेंदबाजों पर जिन्होंने बनाई हैट्रिक :-

1

श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ ने हाल ही 4 अगस्त 2016 से गाले में खेले गए टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के एडम वोग्स, पीटर नेविल व मिशेल स्टार्क को आउट कर हैट्रिक बनाई।

2

इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने लीड्स में वर्ष 2014 में हुए टेस्ट में श्रीलंका के कुमार संगकारा, दिनेश चांदीमल व एरंगा को आउट कर हैट्रिक बनाई थी।


3

बांग्लादेश के दाएं हाथ के स्पिनर सोहाग गाजी ने अक्टूबर 2013 में चटगांव में न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन, ब्रायन वाटलिंग व डग ब्रेसवैल को शिकार बना हैट्रिक बनाई।


4

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने वर्ष 2011 में नॉटिंघम में भारत के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह व प्रवीण कुमार को लगातार तीन गेंदों पर आउट किया था।


5

ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने नवंबर 2010 में ब्रिसबेन में इंग्लिश बल्लेबाज एलिस्टर कुक, मैट प्रायर व स्टुअर्ट ब्रॉड को लगातार तीन गेंदों पर आउट कर पैवेलियन की राह दिखाई।