विराट कोहली से आगे हैं 3 भारतीय बल्लेबाज

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 अगस्त 2016, 3:07 PM (IST)

नई दिल्ली। आम तौर पर चौथे नंबर (सैकंड डाउन) पर बल्लेबाजी करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन तीसरे स्थान (वन डाउन) पर खेलने उतरे। चेतेश्वर पुजारा के टीम में नहीं होने से कोहली ने यह कदम उठाया, लेकिन वे सफल नहीं हुए।

कोहली आठ गेंद पर तीन रन बनाकर अपना पहला टेस्ट खेल रहे 19 वर्षीय तेज गेंदबाज जोसेफ के शिकार बन गए। दरअसल कोहली को यह पोजिशन रास नहीं आती है। 27 वर्षीय कोहली ने अब तक टेस्ट में पांच बार नंबर तीन पोजिशन पर बैटिंग करते हुए सिर्फ 93 रन जुटाए हैं।

कोहली की पसंदीदा बैटिंग पोजिशन नंबर चार है, जहां वे 23 टेस्ट में 50.64 के औसत के साथ 1874 रन ठोक चुके हैं, जिनमें आठ शतक और चार अर्धशतक शुमार हैं और टॉप स्कोर 200 रन है। वैसे नंबर चार पोजिशन पर कोहली से आगे तीन भारतीय बल्लेबाज हैं।

आईए अब देखें टेस्ट में चौथे नंबर पर दुनिया में सबसे ज्यादा रन बटोरने वाले 10 बल्लेबाजों को :-

सचिन तेंदुलकर (भारत)

टेस्ट : 179
रन : 13492
औसत : 54.40
टॉप स्कोर : 248* रन
50 : 58
100 : 44

महेला जयवर्धने (श्रीलंका)

टेस्ट : 124
रन : 9509
औसत : 52.24
टॉप स्कोर : 374 रन
50 : 35
100 : 30

जेक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)

टेस्ट : 111
रन : 9033
औसत : 61.86
टॉप स्कोर : 224 रन
50 : 36
100 : 35

ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज, आईसीसी)

टेस्ट : 91
रन : 7535
औसत : 51.25
टॉप स्कोर : 277 रन
50 : 31
100 : 24

जावेद मियांदाद (पाकिस्तान)

टेस्ट : 104
रन : 6925
औसत : 54.10
टॉप स्कोर : 280* रन
50 : 31
100 : 19

मार्क वॉ (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट : 110
रन : 6662
औसत : 42.43
टॉप स्कोर : 153* रन
50 : 39
100 : 16

केविन पीटरसन (इंग्लैंड)

टेस्ट : 90
रन : 6490
औसत : 48.43
टॉप स्कोर : 227 रन
50 : 27
100 : 19


गुंडप्पा विश्वनाथ (भारत)

टेस्ट : 82
रन : 5081
औसत : 43.05
टॉप स्कोर : 222 रन
50 : 31
100 : 12

रॉस टेलर (न्यूजीलैंड)

टेस्ट : 65
रन : 5057
औसत : 52.67
टॉप स्कोर : 290 रन
50 : 21
100 : 14

इंजमाम उल हक (पाकिस्तान)

टेस्ट : 68
रन : 4867
औसत : 52.90
टॉप स्कोर : 329 रन
50 : 21
100 : 15

नोट : टेस्ट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर व गुंडप्पा विश्वनाथ के अलावा दिलीप वेंगसरकर (2605 रन) कोहली से आगे हैं।