पत्नी ने मांगा पति के लिए इंसाफ

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 09 अगस्त 2016, 8:13 PM (IST)

कोटा। खैराबाद के ग्राम सेवक की गोपाल सानी की मौत के मामले में पुलिस अधिकारी पर प्रताडित करने का आरोप लगाते हुए आज ग्राम सेवक संघ ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान मृतक की पत्नी ओर बेटी भी प्रदर्शन में मौजुद रही। वहीं संघ के लोगो ने दोषी पुलिस अधिकारी पर कार्रवाही करी मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कुछ दिनो पहले एक मामले में पुलिस द्वारा ग्राम सेवक को प्रताडित करने के बाद उसकी मौत हो गई थी। लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद अभी तक दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाही नहीं की गई। वहीं मृतक की पत्नी का कहना है की पुलिस जबरदस्ती गोपाल को अपने साथ ले जाती थी न ड्यूटी करने देती थी परिवार के किसी लोगा से मिलने देती थी। पांच महिनो में पुलिस ने गोपाल को इतना प्रताडित कर दिया की उनकी मौत हो गई। वहीं मृतक की बेटी किरण का कहना हे की पुलिस अधिकारी ने उनके पिता से रिश्वत मांगी थी ओर 15 हजार रूपए भी लिए थे। उसके बाद भी उनके पिता को प्रताडित किया गया।