इस बल्लेबाजी रिकॉर्ड में ईशांत दूसरे स्थान पर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 09 अगस्त 2016, 2:57 PM (IST)

नई दिल्ली। ईशात शर्मा इस समय भारतीय टेस्ट टीम के सबसे अनुभवी और प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। 27 वर्षीय ईशांत 70 टेस्ट में 37.05 के औसत व 3.30 के इकोनोमी रेट के साथ 205 विकेट चटका चुके हैं। उनका पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74/7 विकेट है और सात बार पांच या इससे ज्यादा विकेट झटके हैं।

आज हम टेस्ट क्रिकेट के जिस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं उसमें भारत की ओर से ईशांत का दूसरा नंबर है, लेकिन खास बात ये है कि यह गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी से जुड़ा हुआ मामला है। दरअसल, 29 पांच दिनी मुकाबलों में ईशांत बल्लेबाजी करते हुए अब तक 38 बार नाबाद रहे हैं। ईशांत के इनमें कुल 192 रन हैं और उनका टॉप स्कोर नाबाद 31 रन है।

आईए अब देखें टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा दफा नॉट आउट लौटे 9 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-

भागवत चंद्रशेखर

करिअर : 1964 से 1979
टेस्ट : 33
पारियां : 39
नॉट आउट : 39
रन : 93
टॉप स्कोर : नाबाद 20 रन

सचिन तेंदुलकर

करिअर : 1990 से 2013
टेस्ट : 32
पारियां : 33
नॉट आउट : 33
रन : 2826
टॉप स्कोर : नाबाद 248 रन

वीवीएस लक्ष्मण

करिअर : 1997 से 2011
टेस्ट : 29
पारियां : 32
नॉट आउट : 32
रन : 2146
टॉप स्कोर : नाबाद 200 रन

अनिल कुंबले

करिअर : 1992 से 2008
टेस्ट : 28
पारियां : 31
नॉट आउट : 31
रन : 690
टॉप स्कोर : नाबाद 110 रन

राहुल द्रविड़

करिअर : 1996 से 2011
टेस्ट : 28
पारियां : 29
नॉट आउट : 29
रन : 1710
टॉप स्कोर : नाबाद 200 रन

बिशन सिंह बेदी

करिअर : 1967 से 1979
टेस्ट : 25
पारियां : 28
नॉट आउट : 28
रन : 215
टॉप स्कोर : नाबाद 50 रन

जहीर खान

करिअर : 2000 से 2013
टेस्ट : 22
पारियां : 24
नॉट आउट : 24
रन : 326
टॉप स्कोर : नाबाद 57 रन

हरभजन सिंह

करिअर : 1998 से 2015
टेस्ट : 20
पारियां : 23
नॉट आउट : 23
रन : 348
टॉप स्कोर : नाबाद 111 रन

सैय्यद किरमानी

करिअर : 1976 से 1985
टेस्ट : 20
पारियां : 21
नॉट आउट : 21
रन : 500
टॉप स्कोर : नाबाद 101 रन