कोटा में डॉक्टर को स्वाइन फ्लू

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 06 अगस्त 2016, 10:18 PM (IST)

कोटा। मौसमी बिमारियों के बढने के साथ ही स्वाइन फ्लू ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है ऐसे में कोटा में स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गई महिला डॉक्टर। रामपुरा जिला अस्पताल में कार्यरत एक महिला डॉक्टर स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मिली है। इसकी पुष्टि चिकित्सा ओर स्वस्थ्य विभाग ने की है। जिसके साथ ही मरीज को आईसोलेशन में रहने की भी सलाह दी गई है। साथ ही मरीज के सम्पर्क में वालो को टेमीफ्लू दी जा रही है। चिकित्सा विभाग ने मरीज के घर के आसपास करीब 50 घरो का सर्वे किया। तो वहीं अस्पताल ने एक संदिग्ध को भी अस्पताल में भर्ती करवाया है। जिसका उपचार जारी है। गौरतलब हे की जिले में स्वाइन फ्लू का अंतिम मरीज इसी साल फरवरी में सामने आया था। वहीं इस साल का अब तक आठ स्वाइन फ्लू के मरीज सामने आ चुके है। जिसमें से एक ही मौत भी हो चुकी है।