आज़ादी की 78वीं वर्षगांठ पर तिरंगा यात्रा का आयोजन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 अगस्त 2024, 12:57 PM (IST)

कुशीनगर। कुशीनगर जनपद में आज़ादी की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक विशेष तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा और मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह यात्रा पड़रौना नगर के बावली चौक से प्रारंभ होकर सुभाष चौक पर संपन्न हुई।

इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य स्थानीय लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल करना और पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देना था। यात्रा में कस्बे के प्रतिष्ठित नागरिक, व्यापारी, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, और स्काउट गाइड के बच्चों ने बैण्ड बाजे के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दुर्गेश रॉय, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, एसडीएम सदर, सीओ सदर, और अन्य सरकारी अधिकारी व नगरवासी भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे