मैनिट-भोपाल में मिनी स्कर्ट पर बैन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 05 अगस्त 2016, 10:13 PM (IST)

भोपाल। भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) की छात्राओं ने शुक्रवार को परिसर में प्रदर्शन किया,प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्राओं ने हॉस्टल की टाइमिंग के बदलने साथ ही में ड्रैसकोड लागू किए जाने के फैसले को प्रबंधन की मनमानी बताया। प्रदर्शन कर रही छात्राओं का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन ने तुगलकी आदेश जारी करते हुए ड्रेसकोड लागू किया है। छात्राओं की मानें तो कुछ दिन पहले उन्हें एक नोटिस मिला जिस पर लिखा है हॉस्टल में लडकियां सिर्फ अपने कमरे में ही शॉर्ट्स और मिनी स्कर्ट पहनें। कमरे के बाहर ऎसे कपडों के पहनने पर रोक लगाई गई है। यही नहीं, नए नियम के तहत छात्राओं के लिए कैंपस, डाइनिंग एरिया और गर्ल्स हॉस्टल के ऑफिस में छोटे कपडे पहनने पर पाबंदी लगाई गई है।


नए नियमों में साफ लिखा है कि हॉस्टल में रहने वाली लडकियों को रात में साढे नौ बजे के बाद हॉस्टल में एंट्री नहीं दी जाएगी। यानि हर हाल में लडकियों को साढे 9 बजे तक हॉस्टल वापस आना होगा। छात्राएं इसका भी विरोध कर रही हैं क्योंकि उनके मुताबिक उनमें से कई कोचिंग जाती हैं और वापस हॉस्टल आते-आते कई बार 10 बज जाते हैं। ऎसे में यह आदेश उनके लिए एक बडी परेशानी है। मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता का कहना है कि किसी भी फैसले को लागू करने से पहले उसकी व्यवहारिकता के बारे में सोच लेना चाहिए। इधर, मैनिट में पीएचडी स्कॉलर्स ने फीस बढोतरी के खिलाफ मोर्चा खोला है। अभी तक पीएचडी के थीसिस जमा करने के लिए जहां 4 हजार रूपए लगते हैं, अब 40 हजार रूपए जमा करने को कहा जा रहा है। इसके विरोध में छात्रों ने शुक्रवार को मैनिट परिसर में प्रदर्शन और नारेबाजी की।