छक्कों की बरसात से टेस्ट में बना यह रिकॉर्ड

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 04 अगस्त 2016, 3:16 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच किंगस्टन में खेला गया चार मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट ड्रा रहा। अब भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। हालांकि टीम इंडिया के पास इस टेस्ट को जीतने के बेहतरीन अवसर थे, लेकिन बरसात और पुछल्ले बल्लेबाजों के दम पर वेस्टइंडीज ने उसे ऐसा करने से रोक दिया। इस टेस्ट में दोनों टीमों की ओर से 114 चौके और 22 छक्के लगे। किसी एक टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में यह संयुक्त रूप से 5वां सबसे बेहतर प्रदर्शन है।

आईए अब देखें 9 और टेस्ट जिनमें जमाए गए सबसे ज्यादा सिक्सर :-

न्यूजीलैंड वि. पाकिस्तान

टेस्ट कब से शुरू : 26 नवंबर 2014
कहां : शारजाह
चौके : 144
छक्के : 35
नतीजा : न्यूजीलैंड पारी और 80 रन से जीता

भारत वि. पाकिस्तान

टेस्ट कब से शुरू : 21 जनवरी 2006
कहां : फैसलाबाद
चौके : 200
छक्के : 27
नतीजा : ड्रा

न्यूजीलैंड वि. बांग्लादेश

टेस्ट कब से शुरू : 9 अक्टूबर 2013
कहां : चटगांव
चौके : 134
छक्के : 27
नतीजा : ड्रा


न्यूजीलैंड वि. इंग्लैंड

टेस्ट कब से शुरू : 13 मार्च 2002
कहां : क्राइस्टचर्च
चौके : 174
छक्के : 23
नतीजा : इंग्लैंड 98 रन से जीता

पाकिस्तान वि. न्यूजीलैंड

टेस्ट कब से शुरू : 30 अक्टूबर 1976
कहां : कराची
चौके : 146 से ज्यादा
छक्के : 22
नतीजा : ड्रा

वेस्टइंडीज वि. दक्षिण अफ्रीका

टेस्ट कब से शुरू : 18 जून 2010
कहां : बासेटेरे
चौके : 111
छक्के : 22
नतीजा : ड्रा

पाकिस्तान वि. बांग्लादेश

टेस्ट कब से शुरू : 28 अप्रेल 2015
कहां : खुलना
चौके : 140
छक्के : 22
नतीजा : ड्रा

ऑस्ट्रेलिया वि. इंग्लैंड

टेस्ट कब से शुरू : 5 दिसंबर 2013
कहां : एडिलेड
चौके : 131
छक्के : 21
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 218 रन से जीता

भारत वि. श्रीलंका

टेस्ट कब से शुरू : 2 दिसंबर 2009
कहां : मुंबई
चौके : 168
छक्के : 20
नतीजा : भारत पारी और 24 रन से जीता