CPL : रोमांच में गुयाना ने मारी बाजी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 31 जुलाई 2016, 12:58 PM (IST)

लॉडरहिल। टी20 टूर्नामेंट कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के चौथे संस्करण में गुयाना अमेजन वारियर्स ने रोमांचक मुकाबले में बारबडोस ट्राईडेंट्स को तीन गेंद पहले छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद गुयाना छह टीमों के बीच अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई। गुयाना के 10 मैच में सात जीत के साथ 14 अंक हैं।

दूसरी ओर, बारबडोस पांचवें स्थान पर ही बनी हुई है। बारबडोस के 10 मैच में तीन जीत व एक मैच रद्द होने से सात अंक हैं। इससे पहले बारबडोस के कप्तान ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पोलार्ड के 36 गेंदों में पांच चौकों व एक छक्के की मदद से बनाए गए 47 रन की बदौलत बारबडोस छह विकेट पर 158 रन बनाने में सफल रही।

स्टीवन टेलर ने 21 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 37 और पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक ने 33 गेंदों पर एक चौके व एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। डेविड वीज ने छह गेंद पर नाबाद 13 रन बनाए। अहमद शहजाद व विकेटकीपर निकोलस पूरण (9) फ्लॉप रहे। जमैका की ओर से पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहैल तनवीर ने दो और ड्वेन स्मिथ, एडम जम्पा व रायड एमरित ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में जमैका ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन और जेसन मोहम्मद के अर्धशतकों के दम पर 19.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य पा लिया। दोनों बल्लेबाजों ने 57-57 रन ठोके। लिन ने 44 गेंदों पर पांच चौके व तीन छक्के और जेसन ने 41 गेंदों पर पांच छक्के उड़ाए। जेसन अविजित लौटे।

इन दोनों के अलावा निक मेडिनसन ने 16, क्रिस बार्नवैल ने नाबाद 16 रन का योगदान दिया। स्मिथ खाता भी नहीं खोल सके, जबकि विकेटकीपर एंथनी ब्रेम्बल एक रन ही बना सके। रेमन रीफर दो विकेट के साथ सफलतम गेंदबाज रहे। इमरान खान और पोलार्ड ने एक-एक विकेट चटकाया। रवि रामपॉल, मर्चेंट डी लांगे व वीज विकेटरहित रहे।