कोहली की कप्तानी में चौथी बार होगा कमाल!

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 30 जुलाई 2016, 5:02 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। विराट कोहली की अगुवाई में खेल रही टीम इंडिया ने एंटिगा में खेले गए पहले टेस्ट में चौथे दिन ही पारी और 92 रन के विशाल अंतर से जीत दर्ज की थी। दूसरा टेस्ट शनिवार (30 जुलाई) से किंगस्टन में खेला जाएगा।

भारत अगर इस सीरीज के चारों टेस्ट जीत लेता है, तो वह अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी बार व्हाइटवाश का कमाल करेगा जब किसी सीरीज में कम से कम तीन टेस्ट खेले गए हों। हालांकि भारत का भी आठ बार व्हाइटवाश हो चुका है।

अब हम पहले देखेंगे भारत ने किन तीन मौकों पर किया व्हाइटवाश और फिर वे आठ सीरीज, जिनमें उसे हर टेस्ट में झेलनी पड़ी हार :-

1

वर्ष : 1993
कहां : भारत
विरुद्ध : इंग्लैंड
भारतीय कप्तान : मोहम्मद अजहरुद्दीन
इंग्लैंड के कप्तान : ग्राहम गूच
नतीजा : भारत ने 3-0 से जीती टेस्ट सीरीज

2

वर्ष : 1994
कहां : भारत
विरुद्ध : श्रीलंका
भारतीय कप्तान : मोहम्मद अजहरुद्दीन
श्रीलंका के कप्तान : अर्जुन राणातुंगा
नतीजा : भारत ने 3-0 से जीती टेस्ट सीरीज

3

वर्ष : 2013
कहां : भारत
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
भारतीय कप्तान : महेंद्र सिंह धोनी
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान : माइकल क्लार्क
नतीजा : भारत ने 4-0 से जीती टेस्ट सीरीज

4

वर्ष : 1959
कहां : इंग्लैंड
भारतीय कप्तान : अंशुमान गायकवाड
इंग्लैंड के कप्तान : पीटर मे
नतीजा : इंग्लैंड ने 5-0 से जीती टेस्ट सीरीज

5

वर्ष : 1962
कहां : वेस्टइंडीज
भारतीय कप्तान : मंसूर अली खान पटौदी
वेस्टइंडीज के कप्तान : फ्रेंक वॉरेल
नतीजा : वेस्टइंडीज ने 5-0 से जीती टेस्ट सीरीज

6

वर्ष : 1967
कहां : इंग्लैंड
भारतीय कप्तान : मंसूर अली खान पटौदी
इंग्लैंड के कप्तान : ब्रायन क्लोज
नतीजा : इंग्लैंड ने 3-0 से जीती टेस्ट सीरीज

7

वर्ष : 1967
कहां : ऑस्ट्रेलिया
भारतीय कप्तान : मंसूर अली खान पटौदी
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान : बॉबी सिम्पसन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीती टेस्ट सीरीज

8

वर्ष : 1974
कहां : इंग्लैंड
भारतीय कप्तान : अजीत वाडेकर
इंग्लैंड के कप्तान : माइक डेनिस
नतीजा : इंग्लैंड ने 3-0 से जीती टेस्ट सीरीज


9

वर्ष : 1999
कहां : ऑस्ट्रेलिया
भारतीय कप्तान : सचिन तेंदुलकर
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान : स्टीव वॉ
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीती टेस्ट सीरीज

10

वर्ष : 2011
कहां : इंग्लैंड
भारतीय कप्तान : महेंद्र सिंह धोनी
इंग्लैंड के कप्तान : एंड्रयू स्ट्रॉस
नतीजा : इंग्लैंड ने 4-0 से जीती टेस्ट सीरीज


11

वर्ष : 2011-12
कहां : ऑस्ट्रेलिया
भारतीय कप्तान : महेंद्र सिंह धोनी
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान : माइकल क्लार्क
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीती टेस्ट सीरीज