दूसरा टेस्ट : विजय चोटिल, राहुल को मिलेगा मौका!

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 30 जुलाई 2016, 12:54 PM (IST)

किंगस्टन। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चार मैच की सीरीज में पहला टेस्ट जीतकर 1-0 से बढ़त बना रखी है। दोनों के बीच आज से चार मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट यहां सबीना पार्क में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से शुरू होगा। इस बीच, टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आई है। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय चोट के कारण यह मैच नहीं खेल पाएंगे।

विजय को पहले टेस्ट के पहले दिन कैरेबियाई तेज गेंदबाज शेनोन गैब्रिएल की गेंद पर अंगूठे में चोट लगी थी। उनकी जगह अब लोकेश राहुल को मौका दिए जाने की संभावना है। राहुल इस समय बढ़िया लय में हैं। राहुल ने टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज में दोनों अभ्यास मैचों में अर्धशतक लगाए थे।

24 वर्षीय राहुल ने इसी साल भारत में आयोजित आईपीएल-9 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से कई मुकाबलों में ओपनर की भूमिका निभाई थी। वे पांच टेस्ट में दो शतक जमा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि विजय ने 38 टेस्ट मैचों में 40.56 के औसत के साथ 2637 रन बनाए हैं। वे छह शतक तथा 12 अर्धशतक ठोक चुके हैं। विजय को काफी ठोस बल्लेबाज माना जाता है।

सबीना पार्क में तेज गेंदबाजों के मददगार पिच को देखते हुए यह माना जा रहा था कि भारत इस बार अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ मैदान में उतर सकता है, लेकिन कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिए कि पांच गेंदबाजों की रणनीति जारी रहेगी। कोहली ने कहा है कि टीम में दो स्पिनर जरूरी हैं।

दूसरी ओर, पहले टेस्ट में चार दिन में ही मिली करारी हार से बौखलाए वेस्टइंडीज ने इस मैच के लिए 19 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को टीम में शामिल किया है। ऐसा माना जा रहा है कि घरेलू टीम इस मैच में जोसेफ के अलावा मिगुएल किमस को भी अंतिम एकादश में शामिल कर सकती है।