तस्वीरों में देखें, कैसे लगा गुडगांव में महाजाम, क्या है हाल

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 29 जुलाई 2016, 11:22 AM (IST)

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुडगांव में लगातार बारिश के कारण 16 घंटे बाद भी कई इलाकों में महाजाम लगा हुआ है। सडक़ों पर गाडिय़ों की नहीं खत्म होने वाली कतार के बीच शुक्रवार सुबह एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है।

इलाके में एहतियातन धारा 144 लगाई गई है, वहीं पुलिस ने दिल्ली के लोगों से गुडग़ांव की तरफ नहीं आने की अपील की है। सडक़ पर महाजाम के मद्देनजर गुडग़ांव के कई स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।

एनएच-8 और सोहना रोड पर सबसे अधिक और लंबा जाम लगा है, वहीं हालात से निपटने के लिए मुख्य सचिव ने जिम्मेदार विभागों साथ की बैठक की है। इस बीच गुडग़ांव पुलिस ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि अगर वह दिल्ली से सडक़ के रास्ते गुडग़ांव की तरफ आ रहे हैं तो न आएं।

गुरुवार शाम को जब लोग दफ्तर से अपने घर जाने के लिए निकले तो जाम में फंस गए। यह जाम शाम 6 बजे से लगा हुआ है। इसके अलावा शहर में धारा 144 भी लगा दी गई है। डीसीपी सत्यप्रकाश ने बताया कि जो भी जाम के लिए दोषी पाया जाएगा,

उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और 3 दिन में सडक़ों की हालत में सुधार के निर्देश दिए गए हैं। रात एक बजे गुडग़ांव पुलिस ने ट्वीट करके बताया कि गुडग़ांव में अभी भी जाम है। रेवारी, जयपुर की और ट्रैफिक जाम है।

गुडग़ांव से दिल्ली की की ओर जाने वाला ट्रैफिक भले ही खुल गया हो लेकिन गुडग़ांव से मानसरोवर जयपुर की ओर पूरी तरह से ब्लॉक है। यहां तक की गुडग़ांव शहर के अंदर के चौक तो पूरी तरह से जाम हैं। जिसमें हीरो हौंडा चौक शामिल है।

गुडगांव में लगा महाजाम

गुडगांव में लगा महाजाम

गुडगांव में लगा महाजाम

गुडगांव में लगा महाजाम