पानी हटा तो दिखे हजारों शिवलिंग!

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 16 अक्टूबर 2017, 10:27 AM (IST)

आज हम आपको कर्नाटक में स्थित ऐसी जगह बताने जा रहे हैं जहां कुदरत ने स्वयं ही हज़ारों शिवलिंग के दर्शन करा दिए है। दरअसल कर्नाटक की इस नदी का पानी जैसे ही सूखा वैसे ही नंदी पर बने हज़ारों शिवलिंग सामने आ गए।

इन हज़ारों शिवलिंग को देखने के लिए क्लिक कीजिए अगली स्लाइड पर...

हजारों शिवलिंग मिलने के कारण इस जगह का नाम सहस्रलिंग रख दिया गया है, जो आज एक माननीय धार्मिक स्थल बन चूका है।

अगर आप ध्यान से देखेंगे तो हर पत्थर नंदी के आकार का बना हुआ है, जिसपर शिवलिंग विराजमान है।

ये जगह कर्नाटक के सिरसी में स्थित है।

नंदी के ऊपर कई तरह की कलाकृतिया भी बनी हुई है, कही पर नंदी की कलाकृति बनी हुई है तो कही शिव की छाप बनी हुई है।

यहाँ शिवलिंग के साथ साथ नंदी भी बने हुए हैै। मानो वर्षों से यहाँ शिव की पूजा की जा रही हो, जैसे सतयुग में ऋषि मुनि खुद शिवलिंग बनाकर उनकी पूजा किया करते थे।