निगाहें ‘दंगल’ पर, चलेगा आमिर का जादू!

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 26 जुलाई 2016, 8:39 PM (IST)

सिने उद्योग में पिछले काफी समय से दो ही फिल्मों की चर्चा हो रही थी। एक सलमान खान की ‘सुल्तान’ और दूसरी रजनीकान्त की ‘कबाली’। इन दोनों फिल्मों का प्रदर्शन हो चुका है और दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों से परे जाकर व्यवसाय किया है। इन दोनों फिल्मों से यह तो तय माना जा रहा था कि दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 600 करोड के लगभग व्यवसाय करने में सफल होंगी, लेकिन जो नतीजे आए हैं वे चौंकाने वाले हैं। इन दोनों फिल्मों ने भारतीय फिल्म उद्योग को 1000 करोड से ज्यादा का व्यवसाय दिया है। सुल्तान ने वर्ल्डवाइड कमाई 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
 

‘सुल्तान’ और ‘कबाली’ के बाद अब बॉक्स ऑफिस की नजर आमिर खान की ‘दंगल’ पर है जो दिसम्बर माह में क्रिसमिस के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही है। हाल ही में आमिर खान ने इस फिल्म को पेश करने का तरीका बदला है। अब वे इसे महिला सशक्तिकरण के रूप में पेश करेंगे।
बॉक्स ऑफिस को उम्मीद है कि आमिर खान की ‘दंगल’ सलमान खान की ‘सुल्तन’ और रजनीकान्त की ‘कबाली’ से बडी ओपनिंग लेगी। अब ये देखना खास रहेगा कि फिल्म अपना ओपनिंग खाता कितने का खोलती है। ‘दंगल’ की तुलना सलमान खान के ‘सुल्तान’ से की जा रही है। खासकर ‘सुल्तान’ में सलमान की बॉडी सुर्खियों में हैं।


आमिर अपनी फिल्म को सफल बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड रहे हैं। आमिर दंगल में गाना गा रहे है। इस गाने में आमिर गाना गाने के साथ-साथ रैप भी करते सुनाई देंगे। गाने को सजाने संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आमिर ने 2 हफ्ते तक इस गाने को प्रीतम और अमिताभ भट्टाचार्य के साथ बैठकर सीखा है, ताकि गाना अच्छे से गा सकें और सुनने में सुरीला लगे।


दंगल का निर्माण आमिर खान ने किया है। वे अपने निर्माण में कोई कमी नहीं रखते इसका उदाहरण है ‘लगान’, ‘तारे जमीं पर’। निर्देशन और लेखन का कार्य नितीश तिवारी का है। आमिर खान के अलावा मुख्य भूमिकाओं में साक्षी तंवर और राजकुमार राव भी हैं।


कुछ दिन पूर्व ही ‘दंगल’ का नया पोस्टर रिलीज किया गया। इसमें आमिर सीरियस लुक में दिख रहे है और उनके साथ लड़कियां भी दिख रही है। पोस्टर पर लिखा है, ‘म्हारी छोरियाँ छोरों से कम हैं के?’फिल्म की कहानी हरियाणा के एक छोटे से गांव के पहलवान महावीर सिंह फोगट की है, जिसमें बताया गया है कि वह किस तरह तमाम संघर्षों के बीच अपनी दोनों बेटियों- गीता और बबीता को पहलवानी में प्रशिक्षित करते हैं और उनकी बेटियां कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल करने में कामयाब होती हैं।