अंतिम बार रहाणे ने किया था यह कमाल, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 26 जुलाई 2016, 5:08 PM (IST)

नई दिल्ली। करीब पांच साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले 28 वर्षीय अजिंक्य रहाणे इस समय विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर के भारतीय बल्लेबाज की हैसियत रखते हैं। टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर चार टेस्ट की सीरीज खेल रही है और वहां कोहली कप्तान और रहाणे उपकप्तान की जिम्मेदारी उठा रहे हैं।

रहाणे ने भारत में प्रथम श्रेणी मुकाबलों के साथ आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई थी। रहाणे 23 टेस्ट में 44.35 के औसत से 1641 रन, 67 वनडे में 33.22 के औसत से 2093 और 18 टी20 मैच में 21.41 के औसत से 364 रन जुटा चुके हैं। रहाणे टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले अंतिम बल्लेबाज हैं।

रहाणे ने तीन दिसंबर 2015 से दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हुए टेस्ट में 127 और नाबाद 100 रन की पारी खेली थी। भारत ने यह टेस्ट 337 रन के विशाल अंतर से जीता था। आज हम रहाणे के इस रिकॉर्ड का जिक्र इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ खत्म हुए टेस्ट में इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों एलेस्टर कुक और जो रूट के पास भी यह कमाल करने का मौका था।

रूट ने पहली पारी में 254 और कुक ने 105 रन बनाए। दूसरी पारी में जब कुक 76 और रूट 71 रन पर नाबाद थे, तो इंग्लैंड ने व्यक्तिगत रिकॉर्डों को प्राथमिकता देने के बजाय पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड ने मुकाबला 330 रन से जीता। वैसे अब तक 81 दफा टेस्ट की दोनों पारियों में सैकड़ा उड़ाया जा चुका है।

अब हम देखेंगे टेस्ट क्रिकेट में रहाणे से पहले 9 बार टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले बल्लेबाजों को :-

डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 5 नवंबर 2015
कहां : ब्रिसबेन
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
पारियां : 163 रन, 116 रन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 208 रन से जीता


डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 9 दिसंबर 2014
कहां : एडिलेड
विरुद्ध : भारत
पारियां : 145 रन, 102 रन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 48 रन से जीता

विराट कोहली (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 9 दिसंबर 2014
कहां : एडिलेड
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारियां : 115 रन, 141 रन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 48 रन से जीता

मिसबाह उल हक (पाकिस्तान)

टेस्ट कब से शुरू : 30 अक्टूबर 2014
कहां : अबु धाबी
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारियां : 101 रन, नाबाद 101 रन
नतीजा : पाकिस्तान 356 रन से जीता

अजहर अली (पाकिस्तान)

टेस्ट कब से शुरू : 30 अक्टूबर 2014
कहां : अबु धाबी
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारियां : 109 रन, नाबाद 100 रन
नतीजा : पाकिस्तान 356 रन से जीता

यूनुस खान (पाकिस्तान)

टेस्ट कब से शुरू : 22 अक्टूबर 2014
कहां : दुबई
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारियां : 106 रन, नाबाद 103 रन
नतीजा : पाकिस्तान 221 रन से जीता


डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 1 मार्च 2014
कहां : केपटाउन
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
पारियां : 135 रन, 145 रन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 245 रन से जीता

कुमार संगकारा (श्रीलंका)

टेस्ट कब से शुरू : 4 फरवरी 2014
कहां : चटगांव
विरुद्ध : बांग्लादेश
पारियां : 319 रन, 105 रन
नतीजा : ड्रा

ब्रेंडन टेलर (जिम्बाब्वे)

टेस्ट कब से शुरू : 17 अप्रेल 2013
कहां : हरारे
विरुद्ध : बांग्लादेश
पारियां : 171 रन, नाबाद 102 रन
नतीजा : जिम्बाब्वे 335 रन से जीता