कोहली से पहले इनका दोहरा शतक ही आया था काम

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 25 जुलाई 2016, 5:05 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉर्थ साउंड में खेले गए पहले टेस्ट में धमाकेदार बल्लेबाजी का परिचय देते हुए दोहरा शतक ठोका। कोहली ने इस पारी के साथ कई कीर्तिमान स्थापित किए। 27 वर्षीय कोहली ने करिअर का पहला दोहरा सैकड़ा जमाया। यह भारत की ओर से लगाया गया 44वां दोहरा शतक है। भारत के लिए सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है।

सहवाग ने मार्च 2008 में चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 319 रन की पारी खेली थी। दिलचस्प बात ये है कि एशिया से बाहर अभी तक कुल 10 भारतीय बल्लेबाज ही दोहरा शतक लगाने में सफल रहे हैं। इनमें से कोहली के अलावा सिर्फ एक और बल्लेबाज है, जिसकी डबल सेंचुरी भारत की जीत में काम आई।

अब हम देखेंगे एशिया से बाहर किन 9 और मौकों पर भारतीय बल्लेबाजों ने उड़ाया दोहरा शतक :-

दिलीप सरदेसाई

टेस्ट कब से शुरू : 18 फरवरी 1971
कहां : किंगस्टन
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : 212 रन, 17 चौके, 1 छक्का
नतीजा : ड्रा

सुनील गावसकर

टेस्ट कब से शुरू : 13 अप्रेल 1971
कहां : पोर्ट ऑफ स्पेन
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : 220 रन, 22 चौके
नतीजा : ड्रा

सुनील गावसकर

टेस्ट कब से शुरू : 30 अगस्त 1979
कहां : द ओवल
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 221 रन, 443 गेंद, 21 चौके
नतीजा : ड्रा

रवि शास्त्री

टेस्ट कब से शुरू : 2 जनवरी 1992
कहां : सिडनी
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 206 रन, 477 गेंद, 17 चौके, 2 छक्के
नतीजा : ड्रा

नवजोत सिंह सिद्धू

टेस्ट कब से शुरू : 14 मार्च 1997
कहां : पोर्ट ऑफ स्पेन
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : 201 रन, 491 गेंद, 19 चौके, 1 छक्का
नतीजा : ड्रा

राहुल द्रविड़

टेस्ट कब से शुरू : 5 सितंबर 2002
कहां : द ओवल
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 217 रन, 468 गेंद, 28 चौके
नतीजा : ड्रा

राहुल द्रविड़

टेस्ट कब से शुरू : 12 दिसंबर 2003
कहां : एडिलेड
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 233 रन, 446 गेंद, 23 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत 4 विकेट से जीता

सचिन तेंदुलकर

टेस्ट कब से शुरू : 2 जनवरी 2004
कहां : सिडनी
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : नाबाद 241 रन, 436 गेंद, 33 चौके
नतीजा : ड्रा

वसीम जाफर

टेस्ट कब से शुरू : 2 जून 2006
कहां : सेंट जॉन
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : 212 रन, 399 गेंद, 24 चौके, 1 छक्का
नतीजा : ड्रा