लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री एमा वाटसन और सुपरमॉडल केट मॉस उन हस्तियों में शुमार हैं जिन्होंने शरणार्थी अभियान के लिए अंतर्राष्ट्रीय बचाव समिति को जींस दान दी। इस अभियान से जुडऩे वालों में एमा वाटसन और केट मॉस के अलावा स्पाइस गल्र्स गायिका विक्टोरिया बेकहम, इवा लोंगारिया और अभिनेत्री एलिसिया विकेंडर भी शामिल हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट कॉम डॉट यूके’ के मुताबिक, इस पहल के अंतर्गत सितारे अपनी डेनिम जींस अभिनेता जॉनी डार को देंगे जो इन्हें कलात्मक रूप देंगे।
इनकी बाद में संगठन के लिए धन इकट्ठा करने के लिए नीलामी की जाएगी।
चैरिटी के बारे में बात करते हुए जॉनी डार ने कहा, ‘‘इस संदर्भ में यह फैशन के बारे में नहीं बल्कि कला के बारे में है।’’
(आईएएनएस)