240 किमी का माइलेज देती है यह बाइक

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 23 जुलाई 2016, 5:37 PM (IST)

आजकल सभी ज्यादा माइलेज को लेकर परेशान है। सभी को ज्यादा से ज्यादा माइलेज चाहिए, वहीं बढ़ते ट्रैफिक के चलते माइलेज बहुत कम होता जा रहा है। अगर हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताए जो 240 किमी तक का माइलेज देती हो तो आप क्या कहेंगे। पढ़िए आगे …[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

इस बाइक का नाम है जीरो एस (Zero S), जिसे एक अमेरिकी कंपनी ने तैयार किया है। यह एक इलेक्ट्रिक बाइक है जो 3 वेरिएंट में उपलब्ध है :
ZF9.8
ZF13.0
ZF13.0+

इस मोटरसाइकिल को फुल चार्ज होने में 2 से 10 घंटे का समय लगता है। फुल चार्ज होने के बाद यह बाइक 240 किमी तक का माइलेज देती है। इसका ZF9.8 बेस वेरिएंट 150 किमी, मिड वेरिएंट 200 किमी और टाॅप वेरिएंट 240 किमी तक का माइलेज देती है। टाॅप स्पीड 140 किमी प्रति घंटा है।
तीनों वेरिएंट में एयर-कूल्ड, रेडियल फक्स जेड-फोर्स ब्रशलेस मोटर लगी है। यह इंजन मशीन 54bhp की पावर और 92Nm की टाॅर्क जनरेट करती है।

इस बाइक में क्लच-लैस डायरेक्ट ड्राइव गियरबाॅक्स दिया गया है। दमदार सस्पेंशन लगे होने की वजह से ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर सफर आसान हो जाता है, जबकि क्लच-लैस गियरबाॅक्स शहरों की तंग गलियों और भारी ट्रैफिक के बीच बेहतर राइड की फील देता है।

निधारित किमी तक इस बाइक को इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बेस वेरिएंट ZF9.8 की लाइफ 4.38 लाख किमी तक है। मिड वेरिएंट ZF13.0 की लाइफ 5.83 लाख और टाॅप वेरिएंट ZF13.0+ की लाइफ 7.13 लाख किमी तक बताई जा रही है।

लुक की बात करें तो यह एक स्पोर्ट्स बाइक है जिसे फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। दिखने में यह एकदम कूल लुक देती है। फिलहाल यह बाइक भारत में उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसे इंपोर्ट कराया जा सकता है।