ठाकरे वसीयत:ऐश्वर्य को बेटा मानने से इंकार

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 21 जुलाई 2016, 08:21 AM (IST)

मुंबई। दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की वसीयत को लेकर छिड़ी जंग उस समय और बढ़ गई, जब उनके बेटे जयदेव ठाकरे ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दावा किया कि उनकी पूर्व पत्नी स्मिता का बेटा ऐश्वर्य ठाकरे उनकी संतान नहीं है।
बाल ठाकरे से अलग रहने वाले बेटे जयदेव से फिलहाल उनके भाई और शिवसेना के वर्तमान प्रमुख उद्धव ठाकरे के वकील द्वारा जिरह की जा रही है। जयदेव ने बाल ठाकरे की वसीयत को चुनौती दी है, जिसमें उन्हें संपत्ति का कोई हिस्सा नहीं दिया गया है। ऐश्वर्य का नाम वसीयत में शामिल है और उन्हें संपत्ति का हिस्सा मिला है।

बुधवार को हाईकोर्ट में जस्टिस गौतम पटेल के सवाल पर जयदेव ने कहा, मैं 2004 के बाद रात में मातोश्री की पहली मंजिल पर कभी नहीं रुका। एक बार मैंने बाल ठाकरे से पूछा था कि वहां पर कौन रहता है। तो उन्होंने कहा था कि यहां ऐश्वर्य रहता है।
इस पर जस्टिस पटेल ने पूछा कि ऐश्वर्य क्या तुम्हारा बेटा है। इस पर जयदेव ने कहा, वह मेरा बेटा नहीं है। जयदेव ने कहा, इस मुद्दे पर वे और कुछ बताना चाहते हैं, लेकिन जस्टिस पटेल ने उन्हें रोक दिया।

फिर तीन बजे के बाद मामले की सुनवाई इन कैमरा करने का ऑर्डर दिया। बाद में मीडिया को मामले से दूर कर दिया गया। इस दौरान कोर्ट रूम में सिर्फ मामले से जुड़े पक्षकार मौजूद थे।