दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल ने जीते खिताब

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 18 जुलाई 2016, 1:03 PM (IST)

मुंबई। दीपिका पल्लीकल कार्तिक ने रविवार को गत चैंपियन जोशन चिनप्पा को हरा 73वीं सीनियर नेशनल स्क्वैश चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। पुरुष वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त गत विजेता सौरव घोषाल ने 11वीं बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। सौरव ने यहां ओटेरस क्लब में खेले गए फाइनल में चौथी वरीय हरिंदर पाल को पांच सेट में चले कड़े संघर्ष के बाद हराया।

दुनिया में 19वें नंबर की खिलाड़ी दीपिका पांच साल के बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही थीं। दीपिका ने वर्ष 2011 में खिताब जीता था। दीपिका ने फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी जोशना को 43 मिनट में 4-11, 11-6, 11-2, 11-8 से पराजित किया। मुकाबले में 2-1 से बढ़त बनाने के बाद चौथे सेट में दीपिका ने एक समय 7-2 से बढ़त बना ली थी।

इसके बाद जोशना ने वापसी करते हुए स्कोर अपने पक्ष में 8-7 कर लिया, लेकिन यहां पर उन्होंने नियंत्रण खो मैच गंवा दिया। इससे जोशना 15वां राष्ट्रीय खिताब जीतने से चूक गईं। दीपिका ने मैच के बाद कहा कि हम दोनों आक्रामक खिलाड़ी हैं। अब हमारी नजर कॉमनवैल्थ गेम्स में अपना खिताब बचाने पर है। इसके लिए हमने अभ्यास शुरू कर दिया है।

पुरुष वर्ग के खिताबी मुकाबले में सौरव ने संधू को 11-7, 7-11, 3-11, 11-8, 14-12 से शिकस्त दी। सौरव को जीत के लिए 88 मिनट तक पसीने बहाने पड़े। सौरव ने इस खिताब के साथ ही आरके नरपत सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। नरपत ने 1946 से 1955 तक लगातार 10 बार नेशनल चैंपियनशिप जीती थी।

सौरव ने कहा कि मैं और संधू पांच बार फाइनल में आमने-सामने हो चुके हैं। हम दोनों ही अच्छा खेले। हमारे खेल में बहुत कम अंतर रहा। संधू के खिलाफ खेलना कभी भी आसान नहीं होता है। मैंने आज तक जितने भी मैच खेले हैं, उनमें से यह सबसे ज्यादा मजेदार और गुणवत्तापूर्ण मैच था। सौरव ने तीसरी वरीयता प्राप्त विक्रम मल्होत्रा के खिलाफ सेमीफाइनल भी पांच सेट में ही जीता था।