न्यू सॉन्ग जो बने टॉकिंग पॉइंट, देखें वीडियो

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 17 जुलाई 2016, 11:33 PM (IST)

इन दिनों रेडियो एफएम के हर चैनल पर, टीवी के म्यूजिक चैनल्स पर और युवाओं के हाथों में थमे मोबाइल पर हिन्दी फिल्मों के तीन गीतों ने जबरदस्त धूम मचा रखी है। ये तीन गीत हैं बॉलीवुड की उन फिल्मों के जो इस सप्ताह से प्रदर्शन की राह पर चल पडी हैं।

यह तीन फिल्में हैं रूस्तम, मोहनजोदडो और ग्रेट ग्रैंड मस्ती। इनमें से मस्ती सीरीज की तीसरी फिल्म प्रदर्शित हो चुकी है, शेष बाकी दोनों फिल्मों का प्रदर्शन एक ही दिन 12 अगस्त को होने जा रहा है। ग्रेट ग्रैंड मस्ती का गीत ‘रेशम का रूमाल. . .’ मोबाइल पर देखा और सुना जा रहा है। इस गीत को लिखा है मनोज यादव ने, संगीतबद्ध किया साबिर-तोषी ने और गाया है स्वयं तोषी एवं सोनिया शर्मा ने। 3 मिनट 3 सैकण्ड के इस गीत के बोल और धुन श्रोताओं को काफी इम्प्रेस कर रही है।

दो वर्ष बाद परदे पर नजर आने की तैयारी कर रहे अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म मोहनजोदडो इन दिनों अपने ट्रेलर की आलोचनाओं के साथ-साथ अपने गीतों की कर्णप्रियता और मार्धुयता के कारण श्रोताओं में खासी लोकप्रिय हो रही है। इस फिल्म का संगीत जारी किया है टी सीरीज ने। हाल ही 6 जुलाई को इस फिल्म के सम्पूर्ण गीतों को रिलीज किया गया है। वैसे युवा श्रोताओं की जुबान पर इसका गीत ‘तू है. . .’ लोकप्रियता के नए आयाम लिख रहा है। इस गीत को लिखा है जावेद अख्तर ने, संगीतबद्ध किया है ऑस्कर विनर ए.आर. रहमान ने और गाया है स्वयं ए.आर.रहमान और सनाह मोईदुती ने। इस गीत में ऋतिक रोशन और पूजा हेगडे की कैमिस्ट्री देखने लायक है।

अक्षय कुमार की 12 अगस्त को प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘रूस्तम’ का गीत संगीत इन दोनों फिल्मों में भारी पडता नजर आ रहा है। इस फिल्म का गीत ‘तेरे संग यारा. . . .’ को सबसे ज्यादा सुना जा रहा है। आतिफ असलम की आवाज में गाया गया और आरको पारबो मुखर्जी संगीतबद्ध किया गया यह गीत 4 मिनट 59 सैकण्ड का है, जिसे एक बार सुनने के बाद दुबारा सुनने का मन करता है। इस गीत को सुनने के बाद ऐसा महसूस होता है जैसे इसे बार-बार सुने। युवा श्रोता मोबाइल को जेब में रखकर और कानों में ईयर फोन लगाकर इसे लगातार सुनता रहता है। इस कर्णप्रिय गीत के बोलों को लिखा मनोज मुन्तशिर ने। बेहद कर्णप्रिय और माधुर्य की चासनी में लिपटा यह गीत म्यूजिक चैनल्स और एफएम रेडियो पर एक नम्बर पर चल रहा है।