इन 8 बल्लेबाजों के नाम हैं सबसे ज्यादा जीरो

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 17 जुलाई 2016, 5:01 PM (IST)

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम ने दो दिवसीय और तीन दिवसीय दोनों अभ्यास मैच ड्रा खेले। इन मुकाबलों के माध्यम से टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ियों को हाथ खोलने का मौका मिल गया। अब दोनों देशों के बीच 21 जुलाई से चार मैच की टेस्ट सीरीज शुरू होगी।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत-इंडीज के बीच खेले गए टेस्ट मुकाबलों में सबसे ज्यादा जीरो बनाने वाले 8 बल्लेबाजों के बारे में :-

बिशन सिंह बेदी (भारत)

टेस्ट : 18
रन : 140
टॉप स्कोर : नाबाद 20 रन
50/100 : 0/0
जीरो (शून्य) : 7

मर्वन ढिल्लो (वेस्टइंडीज)

टेस्ट : 10
रन : 112
टॉप स्कोर : 43 रन
50/100 :  0/0
जीरो (शून्य) : 6

गस लोगी (वेस्टइंडीज)

टेस्ट : 16
रन : 694
टॉप स्कोर : 130 रन
50/100 : 3/2
जीरो (शून्य) : 5

विजय मांजरेकर (भारत)

टेस्ट : 13
रन : 569
टॉप स्कोर : 118 रन
50/100 : 2/1
जीरो (शून्य) : 5

श्रीनिवासन वेंकटराघवन

टेस्ट : 23
रन : 267
टॉप स्कोर : 51 रन
50/100 : 1/0
जीरो (शून्य) : 5

मोहिंदर अमरनाथ (भारत)

टेस्ट : 17
रन : 1076
टॉप स्कोर : 117 रन
50/100 : 6/3
जीरो (शून्य) : 5


दिलीप वेंगसरकर (भारत)

टेस्ट : 25
रन : 1596
टॉप स्कोर : 159 रन
50/100 : 7/6
जीरो (शून्य) : 5

सुनील गावसकर (भारत)

टेस्ट : 27
रन : 2749
टॉप स्कोर : नाबाद 236 रन
50/100 : 7/13
जीरो (शून्य) : 5

नोट : दोनों देशों के 10 बल्लेबाजों के खाते में 4-4 शून्य हैं।