शिक्षक बने फिल्मकार प्रियदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 17 जुलाई 2016, 3:08 PM (IST)

तिरुवनंतपुरम। फिल्म उद्योग में 34 साल बिता चुके प्रख्यात फिल्मकार प्रियदर्शन विभिन्न भाषाओं में 91 फिल्में बना चुके हैं। अब वह अपने पिता की इच्छा के अनुरूप शिक्षक के रूप में अपने नए करियर की शुरुआत करेंगे।

फिल्मकार ने अपने घर में आईएएनएस से बातचीत में कहा, ‘‘मेरे पिता हमेशा चाहते थे कि मैं एक शिक्षक बनूं। मेरी स्नातक की शिक्षा पूरी होने के बाद उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं क्या करना चाहता हूं। मैने उनसे कहा कि मैं एक फिल्म निर्देशक बनना चाहता हूं। इस पर उन्होंने सवाल किया, ‘क्या सिनेमा भी कोई पेशा है?’’’

प्रियदर्शन ने कहा कि अगर उनके लाइब्रेरियन पिता ने उनमें पढऩे की आदत नहीं डाली होती, तो आज वह जहां हैं वहां कभी नहीं पहुंच पाते।

पद्मश्री से अलंकृत फिल्मकार ने कहा, ‘‘शायद नौ और फिल्मों के बाद (जिसके बाद उनका शतक पूरा हो जाएगा) मैं एक पूर्णकालिक शिक्षक बन जाऊं और फिल्म उद्योग में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों को वह सिखाऊं जो कुछ मैने सीखा है।’’

फिल्मकार ने कहा कि शिक्षक की भूमिका निभाने के साथ ही वह फिल्में बनाना जारी रखेंगे।(आईएएनएस)