कोहली भी होंगे इन दिग्गजों की जमात में शामिल

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 जुलाई 2016, 5:16 PM (IST)

नई दिल्ली। मौजूदा दौर में विराट कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। कोहली तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) में अपनी चमक बिखेर रहे हैं। महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोहली को कप्तानी की भी जिम्मेदारी दी गई।

कोहली ने 10 टेस्ट में कप्तानी की है, जिनमें से भारत को पांच में जीत, दो में हार मिली, जबकि तीन ड्रा रहे। भारत ने तीन मैच दक्षिण अफ्रीका और दो श्रीलंका से जीते। भारत को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ 1-1 टेस्ट ड्रा रहा।

अब कोहली 21 जुलाई से शुरू हो रही चार मैच की टेस्ट सीरीज में मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार कप्तानी करेंगे। इसके साथ ही कोहली इंडीज के खिलाफ कमान संभालने वाले 21वें भारतीय बन जाएंगे।

आईए अब देखते हैं इंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट में कप्तानी करने वाले 10 भारतीयों को :-

कपिल देव

कब : वर्ष 1983
टेस्ट : 11
जीत : 0
हार : 5
ड्रा : 6
सफलता प्रतिशत : 0.00


मंसूर अली खान पटौदी

कब : 1962 से 1975 के बीच
टेस्ट : 10
जीत : 2
हार : 7
ड्रा : 1
सफलता प्रतिशत : 20.00

एमएस धोनी

कब : 2011 से 2013 के बीच
टेस्ट : 8
जीत : 5
हार : 0
ड्रा : 3
सफलता प्रतिशत : 62.50

सौरव गांगुली

कब : वर्ष 2002
टेस्ट : 8
जीत : 3
हार : 2
ड्रा : 3
सफलता प्रतिशत : 37.50


दिलीप वेंगसरकर

कब : 1987 से 1989 के बीच
टेस्ट : 7
जीत : 0
हार : 4
ड्रा : 3
सफलता प्रतिशत : 0.00

सुनील गावसकर

कब : 1987 से 1989 के बीच
टेस्ट : 6
जीत : 1
हार : 0
ड्रा : 5
सफलता प्रतिशत : 16.66


लाला अमरनाथ

कब : 1948 से 1949 के बीच
टेस्ट : 5
जीत : 0
हार : 1
ड्रा : 4
सफलता प्रतिशत : 0.00

विजय हजारे

कब : वर्ष 1953
टेस्ट : 5
जीत : 0
हार : 1
ड्रा : 4
सफलता प्रतिशत : 0.00

सचिन तेंदुलकर

कब : वर्ष 1997
टेस्ट : 5
जीत : 0
हार : 1
ड्रा : 4
सफलता प्रतिशत : 0.00

अजीत वाडेकर

कब : वर्ष 1971
टेस्ट : 5
जीत : 1
हार : 0
ड्रा : 4
सफलता प्रतिशत : 20.00

नोट : वेस्टइंडीज के खिलाफ बिशन सिंह बेदी व राहुल द्रविड़ ने 4-4, मोहम्मद अजहरूद्दीन ने 3, नारी कॉन्ट्रेक्टर व गुलाम अहमद ने 2-2 और हेमु अधिकारी, वीनू मांकड़, रवि शास्त्री, पॉली उमरीगर व एस. वेंकटराघवन ने 1-1 टेस्ट में कप्तानी की।