अमीर बनना चाहते हैं तो अपनाएं ये 8 अच्छी आदतें

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 19 दिसम्बर 2017, 10:38 AM (IST)

हर कोई अमीर बनना है और अपनी ख्वाहिश पूरी करना चाहते है। हम सब अमीर हस्तियों के लाइफस्टाइल से आकर्षित होते है। हम भी उनके जैसा बनना और दिखना चाहते हैं। लेकिन हम में ज्यादातर लोग यह नहीं जानते कि उनके जैसा बनने के लिए हमें क्या रास्ता अपनाना पड़ेगा। इन अमीर लोगों की ऐसी कौन-सी आदतें हैं जो उन्हें आम लोगों से अलग बनाती हैं। हम आपको बता रहे हैं अमीर लोगों की कुछ ऐसी आदतें जिन्हें अगर आप भी अपने रोज़ाना जीवन में अपना लेते हैं तो सफलता आपके पांव चूमेगी और आप भी अपना नाम सफल और अमीर लोगों की लिस्ट में लिखवाने में कामयाब रहेंगे।

महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप
पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो

1. लक्ष्य पर होता है फोकस-
80 प्रतिशत अमीर लोग एक वक्त में अपने किसी एक लक्ष्य को पूरा करने पर ही अपना ध्यान केंद्रित करते हैं।
67 प्रतिशत अमीर अपने लक्ष्य को लिखकर रखते हैं।
81 प्रतिशत अमीर टू-डू लिस्ट मेनटेन करते हैं यानी क्या-क्या काम करने हैं, उसकी लिस्ट बनाकर रखते हैं
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

2. पढ़ाई ज्यादा और टीवी कम-
86 प्रतिशत अमीर लोग खुद को इम्प्रूव करने के लिए सारी जि़ंदगी पढ़ाई करते रहते हैं।
86 प्रतिशत अमीर लोगों को पढऩे से प्यार होता है।
88 प्रतिशत अमीर व्यक्ति शिक्षा या करियर के लिए रोजाना 30 मिनट या इससे अधिक पढ़ते हैं।
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

3. खुद किस्मत बनाने पर विश्वास-
84 प्रतिशत अमीर विश्वास करते हैं कि अच्छी आदतें होने पर किस्मत बार-बार अवसर देती है।
76 प्रतिशत अमीर लोग मानते हैं कि बुरी आदतों से किस्मत खराब होती है।
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

4. डाइट कांशियस-
70 प्रतिशत अमीर रोजाना 300 कैलोरी जंक फूड कम खाते हैं।
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

5. जुए से दूरी-
केवल 23 प्रतिशत अमीर ही जुआ खेलते हैं।
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

6. काम में मेहनती-
44 प्रतिशत अमीर काम शुरू होने के तीन घंटे पहले जाग जाते हैं।
74 प्रतिशत अमीर व्यक्ति अपने बच्चों को सफलता की अच्छी आदतें रोजाना सिखाते हैं।
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

7. ज्यादा सोशलाइज-
70 प्रतिशत अमीर माता-पिता अपने बच्चों को महीने में कम से कम 10 घंटे समाजसेवा करने के लिए प्रेरित करते हैं।
80 प्रतिशत अमीर व्यक्ति बर्थडे पर कॉल करके विश जरूर करते हैं।
79 प्रतिशत महीने में पांच घंटे से ज्यादा नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं।
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

8. रैगुलर एक्सरसाइज-
76 प्रतिशत हफ्ते में चार दिन एरोबिक्स एक्सरसाइज़ करते हैं।
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे