जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में 20 नवीन पदों का होगा सृजन

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 02 अप्रैल 2023, 1:44 PM (IST)

जयपुर। राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने एवं गुणवत्तापूर्ण और निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी क्रम में, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में 20 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।
प्रस्ताव के अनुसार, मथुरादास माथुर अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में सहायक आचार्य कार्डियोलॉजी के 3, सीनियर रेजीडेन्ट के 2, जूनियर रेजीडेन्ट के 4, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर का 1, नर्सिंग ऑफिसर के 4, ई.सी.जी. टेक्नीशियन के 2, ईसीएचओ लैब टेक्नीशियन तथा कनिष्ठ सहायक के 1-1 एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 2 पद सहित कुल 20 पदों का सृजन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है किगहलोत ने मथुरादास माथुर अस्पताल में बढ़ते कार्यभार को देखते हुए नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इससे आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। चिकित्सकों एवं स्टाफ पर कार्यभार कम होगा, जिससे विभागीय कार्य नियमित एवं बेहतर ढंग से किए जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे